Bigg Boss OTT3: सोमवार को बिग बॉस ओटीटी3 के खिलाफ शिवसेना पार्टी की नेता डॉ मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फडणवीस के पास शिकायत की है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से बिग बॉस ओटीटी3 के खिलाफ तुरंत एक्शन की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो मनीषा कायंदे का कहना है कि बिग बॉस3 एक रियलिटी शो है। उसकी शूटिंग चल रही है। बिग बॉस ओटीटी3 में रिएलिटी शो के नाम पर अश्लीलता चल रही है और उसे दिखाया भी जा रहा है।
यूट्यूब इनफ्लुएंसर Bigg Boss OTT3–
मनीषा कायंदे ने कहा कि इस शो में एक यूट्यूब इनफ्लुएंसर ने भी हिस्सा लिया है और अब उसने अश्लीलता की सारी लिमिट्स को क्रॉस कर दिया है और वह सारे अश्लीलता वाले ऐसे सीन दिखाए जा भी रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, मुंबई पुलिस को इस मामले में हमने लेटर लिखा है और इस मामले पर एक्शन लेने के लिए भी कहा गया है। उनका कहना है कि आखिरकार एक रिएलिटी शो के ना पर वलगेरीटी दिखाना कितना जायज है? ये भी
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष दर्जा देने की से किया इनकार, क्या नीतीश कुमार तोड़ देंगे गठबंधन? या..
युवाओं के दिमाग पर असर-
यह कितना सही है, इसका असर हमारे युवाओं के दिमाग पर पड़ रहा है। डॉ मनीषा कायंदे ने कहा कि हम इस मामले को लेकर केंद्र में इनफॉरमेशन आफ ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर के पास भी जाएंगे और उनसे निवेदन करेंगे कि वह संसद के वर्तमान सत्र में ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कानून लेकर आएं। हमने मुंबई पुलिस से कहा कि वह बिग बॉस ओटीटी3 के एक्टर्स को गिरफ्तार करें और शो के सीईओ को भी गिरफ्तार करें।
ये भी पढ़ें- संसद में राहुल गांधी के सवाल पर क्यों भड़के केंद्रीय शिक्षा मंत्री? कहा सबूत नहीं..