Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से एक जुगाड़ू वीडियो वायरल होते रहते हैं और ऐसा ही एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक मशीन इंसान की हैंडराइटिंग में नोट्स तैयार कर रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह नोट्स बनाने में ह्यूमन का कोई भी रोल नहीं है। चाहे पन्ने को पलटना हो या फिर कॉपी को एडजस्ट करना हो किसी भी तरह से इंसान का इसमें कोई काम नहीं है। आपको सिर्फ पीछे बैठकर देखना है की मशीन के आखिर कर क्या रही है। जैसा कि इस वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया है यह एक एआई बेस्ड मशीन है, जिसे भारतीय इंजीनियर ने तैयार कर दिया है।
इंसान से मिलती जुलती हैंडराइटिंग (Viral Video)-
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल कुछ दिन पहले भी ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें यह मशीन इंसान से मिलती जुलती हैंडराइटिंग का इस्तेमाल कर रही थी। ऐसा कहा जा रहा है कि केरल के रहने वाले देवदत्त नाम के इंजीनियर और उद्यमी ने ऐसी मशीन बनाई है, जो आपके लिए होमवर्क को आपकी अपनी लिखावट में लिख सकती है। यह मशीन एक रोबोटिक हाथ और एक कैमरे से लैस है, जो आपके होमवर्क या असाइनमेंट को स्कैन करता है और फिर उसे आपकी अपनी लिखावट में लिखता है।
A student in India designed a machine which uses AI to write his homework in his own handwriting. pic.twitter.com/rkTyyoJMmH
— Shubham2.0 (@bhav_paaji) July 21, 2024
क्रांतिकारी अविष्कार-
यह मशीन शिक्षा को ज्यादा सुलभ और प्रभावी बनाने में मदद कर सकती है। यह निश्चित रूप से क्रांतिकारी अविष्कार है, जो शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव ला सकता है। कॉलेज की लैब रिपोर्ट लिखकर परेशान होकर यह मशीन बनाई गई है। उन्होंने प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, पाइथन का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक की जानकारी का भी सहारा लिया।
ये भी पढ़ें- इस शख्स ने किया कमाल का जुगाड़, बना डाली बिना पैट्रोल से चलने वाली बाइक, लोग तारीफों के…
होमवर्क करने से निजात-
इससे घंटों तक हाथ दुखाने वाले होमवर्क करने से निजात मिलती है। एक मज़ेदार किस्सा यह भी है कि जब देवदत्त ने पहली बार इस मशीन से काम किया हुआ होमवर्क टीचर को दिखाया, तो उन्हें शक हुआ, असल में लिखावट बहुत साफ और एक जैसी थी। पकड़े जाने पर देवदास वापस गए और उन्होंने 120 लाइंस का नया कोड लिखा। जिससे लिखावट असली इंसान की तरह थोड़ी टेढ़ी-मेढ़ी हो जाए। उनका यह तरीका काम कर गया और टीचर को फिर कभी शक नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी ने कैमरे के सामने बयां किया अपना दर्द और प्यार की कहानी, देखें…