Nirmala Sitharaman: मंगलवार को निर्मला सीतारमण आम बजट पेश कर रही हैं और इस दौरान वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन से लेकर चार्जर तक को सस्ता करने का ऐलान किया है। निर्मला सीतारमण का कहना है कि पिछले 6 सालों में घरेलू प्रोडक्शन में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए ही मोबाइल पार्ट्स, पीवीसी के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स और गैजेट्स पर लगने वाले सीमा शुल्क में 15 फ़ीसदी की कटौती का ऐलान किया गया है।
नए स्मार्टफोन और चार्जर (Nirmala Sitharaman)-
ऐसे में कहा जा सकता है कि ग्राहकों को नए स्मार्टफोन और चार्जर खरीदना सस्ता पड़ सकता है। सीमा शुल्क में कटौती होने की वजह से अब मोबाइल फोन और चार्जर की कीमतें काफी कम हो सकती हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि भारत में मोबाइल फोन के प्रोडक्शन में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही बजट में यह भी बताया गया है कि बिजली के तार और एक-रे मशीन भी सस्ती की जाएगी।
Budget 2024: Tax rates on both short and long term capital gains raised with immediate effect
Read @ANI Story | https://t.co/h42RRaY8Wj#UnionBudget2024 #UnionBudget24 #NirmalaSitharaman #BudgetSession #BudgetSession2024 #TaxRates pic.twitter.com/fazZhAZg5e
— ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2024
BCD में कटौती का ऐलान (Nirmala Sitharaman)-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सरकार ने जनवरी में स्मार्टफोन कंपोस्ट कर दिया था, पर इंपोर्ट ड्यूटी घटकर 10% करने की घोषणा कर दी थी। अब BCD में कटौती का ऐलान करने के बाद यह साफ हो गया है कि सरकार न सिर्फ देश में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रही है।
ये भी पढ़ें- दुनियाभर में क्यों हुआ सर्वर डाउन? विमान और बैंक सेवाओं से लेकर टीवी चैनल तक..
लिथियम आयरन बैटरी-
बल्कि ग्राहकों को भी कम दाम के साथ राहत देने की ओर बढ़ रही है। सरकार ने उन कॉम्पोनेंट्स और मिनरल्स के लिए भी BCD कम कर दी है। जिनका इस्तेमाल लिथियम और आयन बैटरीज बनाने के लिए किया जाता है, जो डिवाइसेज रिचार्जेबल बैटरी के साथ आते हैं। उनमें लिथियम आयरन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढ़ें- BSNL लाया सबसे सस्ता और यूनिक प्लान, 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड..