Nirmala Sitharaman: बुधवार को संसद में बजट को लेकर काफी हंगामा देखने रहा है, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट को भेदभावपूर्ण बताया और इसे कुर्सी बचाने का बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट में तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान और ओडिशा जैसे काज्यों को कुछ नहीं मिला। यह बजट बस किसी को खुश करने के लिए बनाया गया है। खड़गे के इस आरोप का जवाबह देते हुए वित्त मंत्री भड़क गईं और बजट में राज्यों के नाम पर कांग्रेस को चुनौती देते हुए सवाल किया कि क्या आपने अपने सभी बजट भाषणों में सभी राज्यों का नाम लिए थे।
बिहार और आंध्र प्रदेश को ही फंड-
विपक्ष का कहना है कि इस बजट में सिर्फ दो राज्यों बिहार और आंध्र प्रदेश को ही फंड दिया गया है। जबकि बाकी राज्यों को कुछ खास नहीं मिला है। वहीं सीतारमण ने इस आरोप को अपमानजनक करार देते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों के मन में यह धारणा भरने की कोशिश कर रही है कि दूसरे राज्यों को कुछ नहीं दिया गया है। वहीं सीतारमण ने इस फैसले को अपमानजनक करार देते हुए कहा की कांग्रेस को लोगों के मन में यह धारण करने की जानबूझकर कोशिश कर रही है कि दूसरे राज्यों को कुछ नहीं दिया गया।
आरोपों का जवाब-
वित्त मंत्री ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए राज्यसभा में कहा कि हमें आप अपने हर बजट भाषण दिखाइए कि आपने अपने समय में हर राज्य का नाम लिया था। हमने अपने बजट भाषण में सभी राज्यों का नाम नहीं लिया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमने उन राज्यों के लिए बजट में कुछ नहीं रखा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हमने महाराष्ट्र में एक बंदरगाह बनाने की योजना बनाई है पर हमने संसद में बजट भाषण के दौरान उसका नाम नहीं लिया तो क्या इसका मतलब यह होगा कि उसके लिए बजट में कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें- बजट के खिलाफ क्यों राज्यों के सीएम ने खोला मोर्चा? नीति आयोग की बैठक का किया बहिष्कार..
राज्य का नाम नहीं-
उनका कहना है कि ज़रुरी नहीं कि अगर राज्य का नाम नहीं लिया तो सरकार के कार्यक्रम उनका नाम नहीं है।इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बंगाल को 10 साल में कई योजनाएं दी गईं, लेकिन बंगाल में केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं किया और फिर सदन में हंगामा शुरू हो गया। इससे पहले राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष की ओर से मोर्चा संभालते हुए सरकार पर आरोप लगाया की कुर्सी बचाने के लिए बजट बनाया गया है और हम इसका विरोध भी करेंगे, इसके अलावा विपक्ष के सभी सांसद सभा से वॉकआउट कर गए।
ये भी पढ़ें- Budget 2024 में वित्त मंत्री ने किया रोजगार को प्रोत्साहन देने का एलान, ये तीन योजनाएं होंगी..
