Rahul Gandhi: लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को अपना सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था, वहीं अब खबर आ रही है कि उन्हें रहने के लिए एक नया बंगला दिया गया है। हालांकि कि अभी तक ऑफिशियल तौर पर अभी तक इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। कथित तौर पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नई दिल्ली के सुनहरी बाग रोड इलाके में एक नया बंगला दिया गया है, जिसका नंबर 5 बताया जा रहा है। यह खबर तब सामने आई, जब प्रियंका गांधी को दिल्ली के सुनहरी बाग में मौजूद बंगला नंबर 5 से निकलते देखा गया।
मानहानि केस में दोषी-
दरअसल बात यबह है कि पिछले साल सूरत कि एक अदालत ने उन्हें मानहानि केस में दोषी ठहराया था और संसद में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें अपना सरकारी बंगला खाली करना पड़ा। क्योंकि किसी भी अयोग्य घोषित किए गए सांसद को सरकारी आवास नहीं दिया जाता है। हालांकि बाद में कोर्ट ने उनकी लोकसभा सदस्ट के रुप में अयोग्यता को बहाल कर दिया था और उन्हें वापस वही बंगला रहने के लिए दिया गया।
सुनहरी बाग बंगला-
राहुल गंधी से जब वही 12 तुगलक लेन बंगला मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पूरा हिंदूस्तान मेरा घर है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि लोकसबा चुनाव में दो सीटें रायबरेली और वायनाड जीतने के बाद उन्हें सुनहरी बाग बंगला देने की पेशकश रखी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की 26 जुलाई को राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एमएलए-एमपी अदालत में मानहानि के मामले में पेश किया गया था और कहा गया था, कि मामला चीप पब्लिसिटी के लिए दायर हुआ है।
ये भी पढ़ें- बैठक को छोड़ने का पहले ही बनाया था ममता बनर्जी ने प्लान? सुर्खियां बटोरने के लिए..
केस की सुवाई-
उस समय न्यायाधीश शुभम वर्मा इस केस की सुवाई कर रहे थे। जज के सामने पेश हुए राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने कभी किसी के खिलाफ ऐसा बयान नहीं दिया, जिससे मानहानि का मामला बन सके। उनके वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने संवाददाताओं से बातचीत की और कहा कि स्थानीय भाजपा नेता विजय मिश्रा ने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफत टिप्पणी करने के लिए गांधी के राहुल गांधी के खिलाफ 4 अगस्त 2018 को मामला दर्ज करवाया था।
ये भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक को बीच में छोड़ कर क्यों बाहर चली गईं ममता बनर्जी? कहा मेरा अपमान हुआ..