Maharashtra: हाल ही महाराष्ट्र के जंगल का एक मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। महाराष्ट्र के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि 50 वर्षीय एक महिला को महाराष्ट्र है के सिंधुदुर्ग जिले के जंगल में लोहे की जंजीर से पेड़ से बंधा हुआ पाया गया और उसके पास से अमेरिकी पासपोर्ट की फोटो कॉपी के साथ-साथ तमिलनाडु के पते वाला आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। अधिकारियों को कहना है कि शनिवार की शाम को यहां से करीब 450 किलोमीटर दूर सोनुरली गांव में एक चरवाहे में उसकी चिख सुनी।
पुलिस को इसकी सूचना-
उसने महिला उसे जंजीरों से बंधा और संकट में देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। अधिकारियों को कहना है कि महिला को सावंतवाड़ी के एक अस्पताल और फिर सिंधुदुर्ग के अन्य अस्पताल ले जाया गया। उसकी स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे उन्नत उपचार के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। हालांकि वह अब खतरे से बाहर है। उसका इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि वह मानसिक समस्याओं से ग्रस्त है। हमें उसके पास से मेडिकल की पर्चीयां भी मिली हैं।
तमिलनाडु का पता-
उनका कहना है कि हमें इसका आधार कार्ड मिला है, जिस पर तमिलनाडु का पता लिखा है और उसके अमेरिका के पासपोर्ट की फोटो कॉपी भी मिली है। दस्तावेज़ों के मुताबिक उस महिला का नाम ललिता कायी बताया जा रहा है। इसके साथ ही महिला का वीज़ा भी खत्म हो चुका है। उसकी राष्ट्रीयता क्या है उसका पता लगाने के लिए पुलिस सभी दस्तावेजों को जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस विदेश के क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय से संपर्क कर रही है। पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के से पता चलता है कि यह महिला पिछले 10 सालों से भारत में रह रही है।
ये भी पढ़ें- Zomato’s Mistake: शाकाहारी ग्राहक को दे दी चिकन बिरयानी, सावन के महीने में.., जानें पूरा मामला
जंज़ीर से किसने बांधा?
पुलिस के मुताबिक महिला की स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि वह किसी तरह का बयान दे सके, उसने दो दिनों से कुछ भी नहीं खाया जिसके चलते फिलहाल वह कमजोर है और इलाके में बहुत ज्यादा बारिश हुई। जिससे उन्हें पता चला कि वह कितनी देर तक उस पेड़ से बंधी रही। उनका माना है कि उसका पति जो शायद तमिलनाडु का रहने वाला है और वही इस महिला को यहां बांध कर भाग गया। पुलिस की टीम अधिकारियों की जांच के तहत उसके रिश्तेदारों या जानकारों के बारे में जानने के लिए तमिलनाडु और गोवा और कुछ अन्य स्थानों के लिए रवाना हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- ओम बिरला ने संसद में राहुल गांधी को क्यों कहा झूठा? जानें पूरा मामला