Viral Video: हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय भी बना हुआ है। इसमें एक टीचर क्लास में फर्श पर लेटी हुई नजर आ रही है और छात्र उसे पंखा झलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि स्कूल प्रशासन ने सफाई देते हुए इस वीडियो को भ्रामक बताया है। इस वीडियो में स्कूल टीचर क्लास में नीचे फर्श पर लेटी हुई नजर आ रही है। जबकि बच्चे उसे पंखा झल रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया।
महिला शिक्षिका-
इसके कैप्शन में लिखा है कि जब टीचर ही ऐसे हैं तो पढ़ाई कैसी होगी। महिला शिक्षिका मासूम बच्चों से चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए हवा करवा रही है। सोशल मीडिया पर एक टीचर का अलीगढ़ में उमस भरी गर्मी में मासूम बच्चों से पंखा झलवाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो अलीगढ़ में मौजूद गोकलपुर गांव के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है।
शिक्षा अधिकारी ने दी सफाई-
यह वीडियो जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि टीचर पढ़ाते समय कुर्सी से गिर गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जांच में पाया गया कि पंखा झलने का दावा सच है और सच में टीचर कुर्सी से गिर गई थी और बच्चे उसे पंखा इसलिए झल रहे थे, क्योंकि उसे प्राथमिक उपचार की जरूरत थी।
ये भी पढ़ें- ट्रक एक्सीडेंट के बाद कोल्ड ड्रिंक की बोतलों पर मची लूट, मदद के बजाय लोगों ने उठाया फायदा, देखें वीडियो
कक्षा में आराम-
ऐसा ही एक वीडियो इसी महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया वायरल हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक कक्षा में आराम करते हुए दिखाई दे रहा था। जबकि छात्र उस दौरान क्लास में खेल रहे थे। सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने सफाई थी कि शिक्षक की तबीयत ठीक नहीं थी।
ये भी पढ़ें- ट्रक एक्सीडेंट के बाद कोल्ड ड्रिंक की बोतलों पर मची लूट, मदद के बजाय लोगों ने उठाया फायदा, देखें वीडियो