Jharkhand Train Accident: मंगलवार की सुबह झारखंड में मुंबई जा रही एक रेलगाड़ी के लगभग 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 20 घायल बताए जा रहे हैं। हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस सुबह करीब 3:45 बजे जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर पटरी से उतर गई। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल के तुरंत घटनास्थल पर भेज दिया गया। बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है। पीटीआई के मुताबिक हावड़ा मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे दो लोगों की मौत हुई और उन्हें 20 घायल हुए।
एनडीआरएफ की टीम (Jharkhand Train Accident)-
बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी का कहना है कि एक मालगाड़ी भी पास में ही पटरी से उतर गई थी। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना एक साथ कैसे हुई? उनका कहना है की पटरी से उतरे 18 डिब्बों में से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार थी।
रेलवे की मेडिकल टीम-
अधिकारियों का कहना है कि घायलों को रेलवे की मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया है और बेहतर इलाज के लिए उन्हें चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। उनका कहना है की ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर बहुत सी रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया। उनके मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया, प्रभावित यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है और भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के जंगल में जंजीर से बंधी मिली अमेरिकी महिला, किसने की यह हालत, जानें पूरा मामला
मृतकों की संख्या पर संदेह-
अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और 50 लोग घायल हुए हैं। हालांकि रेलवे की ओर से इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। इसके साथ ही घायलों और मृतकों की संख्या पर संदेह भी जताया जा रहा है। इतने बड़े हादसे में सिर्फ दो लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की संख्या पर संदेह होना स्वभाविक है।
ये भी पढ़ें- ओम बिरला ने संसद में राहुल गांधी को क्यों कहा झूठा? जानें पूरा मामला