Paris 2024 Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन दक्षिण कोरिया को हराकर मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम शूटिंग कॉम्पटीशन में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। भाकर स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक ही ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली एथलीट बन गईं। दक्षिण कोरिया की टीम को 16-10 के अंतर से हराकर मनु और सरबजीत की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया। मनु भाकर ने पिछले रविवार को 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए पदकों का खाता खोला था।
“🇮🇳 What a day for India at #Paris2024! Manu Bhaker makes history with 2 bronze medals in women's 10m air pistol and 10m air pistol mixed team. Sarabjot Singh also shines bright! Proud of our shooting stars! 🇮🇳 #TeamIndia #cheer4Bharat.
"🇮🇳 Quelle journée pour l'Inde à… pic.twitter.com/KbKRbAU8hr
— India in France (@IndiaembFrance) July 30, 2024
संघर्ष की कहानी (Paris 2024 Olympics)-
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और पहलवान सुशील कुमार एकमात्र दो भारतीय हैं, जिन्होंने अलग-अलग ओलंपिक खेलों में पदक जीते। वहीं सरबजीत सिंह सातवें भारतीय निशानेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में मेडल अपने नाम किया है। कोरिया की टीम ने पहली सीरीज में बढ़त बना ली थी। हालांकि भारतीय जोड़ी ने वापसी करते हुए 8-2 की बढ़त अपने नाम की। यह मुकाबला इसके बाद काफी रोमांचक रहा। हालांकि कि भारत कभी भी बढ़त को गवाने का मौका नहीं दिया।
शानदार शुरुआत-
आखिरकार भारत में 16-10 के स्कोर से मुकाबले को जीत लिया। मनु भाकर ने शानदार शुरुआत करते हुए अपने शुरुआती शॉर्ट में 10.2 का स्कोर किया। हालांकि सरबजोत सिंह के 8.6 के स्कोर की वजह से भारत को पहले दो अंक गवाने पड़े ,लेकिन उन्होंने 10.5, 10.4 और 10 के स्कोर के साथ अच्छी वापसी की और भारत को अगले 6 अंक लेने में मदद की। अपने पहले सात शॉट में मनु भाकर ने कम से कम 10 अंक का स्कोर किया।
ये भी पढ़ें- कौन हैं मनु भाकर? जिन्होंने पेरिस ऑलम्पिक 2024 में भारत को दिलाया पहला पदक
मनु भाकर और सरबजोत सिंह-
सोमवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह क्वालीफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पद पर रहे और कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई। 17 में से शीर्ष दो टीमों ने स्वर्ण पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया। जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों ने कांस्य से पदक के लिए खेला। निशानेबाजी में भारत के 6 ओलंपिक पदकों में से 2 अब पेरिस 2024 में आए हैं। पहले बार भारतीय निशानेबाजों ने ओलंपिक के एकल संस्करण में निशानी बाजी में लंदन 2012 में पदक जीते थे।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli ने क्यों लिया T20 से सन्यास? यहां जानें बड़ी वजह