New Bypass: अगर आप भी एनसीआर के रहने वाले हैं या आपका आना-जाना ग्रेटर नोएडा से होता है, तो यह खबर आप ही के लिए है। एनसीआर में एक नया बाईपास बनने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। यह बाईपास ग्रेटर नोएडा के तिलपता में बनाया जाने वाला है। यह बाईपास खोदना कलां से शुरू होते हुए, रूपवास गांव के पास दादरी बाईपास से जुड़ेगा। इस बाईपास की लंबाई 2.3 किलोमीटर होगी। सर्वे का काम पूरा हो जाने के बाद नोएडा अथॉरिटी ने जमीन खरीदने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
कनेक्टिविटी बहुत बेहतर (New Bypass)-
रिपोर्ट के मुताबिक इस बाईपास का निर्माण पूरा होने के बाद दादरी शहर, जीटी रोड, लाल कुआं और आसपास के इलाकों की कनेक्टिविटी बहुत बेहतर होने वाली है। इससे इलाके के लोगों को फायदा मिलेगा। झालेरा दादरी सूरजपुर मार्ग पर मौजूद प्राधिकरण क्षेत्र के मुख्य गांव तिलपता में अक्सर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है।
भारी वाहनों का आना जाना (New Bypass)-
तिलपता में अंतरराष्ट्रीय कंटेनर डिपो होने की वजह से दिन रात भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है और इसी परेशानी और समस्या का समाधान करने के लिए प्राधिकरण ने यहां बाईपास बनाने की योजना बनाई है। प्राधिकरण के सीईओ ने इस संबंध में दिशा निर्देश भी दिया है। इस योजना पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- क्या अपने ही देश के लोगों की साजिश का शिकार हुईं विनेश फोगाट?
सर्वे का काम पूरा-
रिपोर्ट्स के मुताबिक बायपास रोड के लिए सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है, इसके अलावा इस प्रोजेक्ट के दायरे में जितनी भी जमीन आती है, उन्हें खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी चौड़ाई 60 मीटर रखी जाएगी। बायपास रोड तिलपता गोल चक्कर के पास 130 मीटर रोड से शुरू होकर शिवराजपुर, खोदना कलां और कुशालपुर गांव से होते हुए दादरी में रूपवास गांव के पास पहले से बने बायपास रोड से जुड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- भारत ने विनेश के लिए की अपील, क्या पैरिस ओलंपिक में वापस मिलेगी फोगाट को जगह?