Bulletproof Toyota Fortuner: अपनी शानदार कारों के लिए दुनिया भर में मशहूर टोयोटा ने अब अपने फेमस मॉडल्स को बख्तरबंद (Armored) वर्ज़न में पेश किया है। ब्राजील में कंपनी ने अपनी फेमस कारों को फिटेड बुलेटप्रूफ के साथ लॉन्च किया जाता है। इन नए बुलेटप्रूफ वाहनों की खासियत यह है कि इन्हें ग्राहक सीधे कंपनी की डीलरशिप से खरीद कर सकते हैं। पहले लोगों को कार खरीदने के बाद बुलेटप्रूफ बनाने के लिए थर्ड पार्टी से काम करवाना पड़ता था। लेकिन अब टोयोटा ने इसे बहुत आसान बना दिया है।
फेमस मॉडल (Bulletproof Toyota Fortuner)-
इस नए फीचर के साथ टोयोटा ने अपने फेमस मॉडलों को बख्तरबंद वर्ज़न में पेश किया है। इनमें कोरोला सेडान, कोरोला क्रॉस एसयूवी, हाइलक्स पिकअप और एसडब्ल्यू 4, जिसे भारत में फॉर्च्यूनर के नाम से जाना जाता है, शामिल हैं। इन कारों को कंपनी ने अपनी पार्टनर आर्मरिंग कंपनियों के साथ तैयार किया है। इन कंपनियों में एवलॉन, कार्बन, इवोल्यूशन ब्लाइंडेजेंस और परवी ब्लाइंडैडोस शामिल हैं।
कार की बॉडी काफी मजबूत-
इन बख्तरबंद कारों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इन कारों की बॉडी को मजबूत बनाने के लिए और मोटे विंडो ग्लास लगाए गए हैं। ये विंडो इतने मजबूत होते हैं कि पिस्टल, राइफल, रिवॉल्वर और मशीनगन की गोलियों को भी आसानी से रोक सकते हैं। कंपनी के मुकाबिक, ये कार लेवल III आर्मर सिस्टम से लैस होंगे, जो कि हाई लेवल की सुरक्षा देते हैं। आर्मरिंग कंपनियां इन कंपोनेंट्स और शील्ड इंस्टॉलेशन पर 5 से 10 साल की वारंटी भी देती हैं।
बुलेटप्रुफ कार-
हालांकि ग्राहकों को बुलेटप्रुफ कार खरीदने के लिए लगभग 30 दिनों का इंतजार करना होगा। इसका कारण यह है कि गाड़ियों को कस्टमाइज किया जाता है और पूरी तरह से जांच की जाती है, जिससे सड़क पर चलने के बाद कोई खामी न रहे। हालांकि, यह समय सीमा अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगी। टोयोटा ने स्पष्ट किया है कि इस मॉडिफिकेशन के दौरान वाहनों के इंजन या मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ओला ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster Range, दमदार फीचर्स के साथ..
भारत में कब आएगी-
हालांकि हैवी स्टील और मोटे विंडो के इस्तेमाल के वजह कार की पफॉर्मेंस पर मामूली असर पड़ सकता है। लेकिन इन वाहनों की सुरक्षा की क्षमता पूरी तरह से आपके परिवार को सुरक्षित रखने के लिए सुनिश्चित की गई है। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि क्या इस तरह कार भारत में शुरू की जाएगी या नहीं। लेकिन ब्राजील में इस नई पेशकश के बाद भारत में भी इसकी शुरुआत की संभावना देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- नई Mahindra Thar Roxx हुई भारत में लॉन्च, इस दिन शुरु होगी बुकिंग और डिलीवर, पाएं पूरी जानकारी