Maths Teacher: हाल ही में अमेरिका के मिसौरी की एक घटना सामने आई है, जहां पर 26 साल की पूर्व हाई स्कूल गणित की टीचर हैली क्लिफ्टन कारमैक ने यह बात स्वीकार की है की उसने अपने 16 साल के स्टूडेंट्स के साथ यौन संबंध बनाएं है। इन दोनों के यौन संबंध बनाने के दौरान स्कूल के अन्य छात्र निगरानी का काम करते थे। ये सब स्कूल टाइम में ही हो रहा था। हैरानी की बात तो यह है कि छात्र के पिता को शिक्षक और उसके बेटे के बीच के संबंध के बारे में भी पता था, लेकिन पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के बजाय उसने इस बात को छुपाया।
घर में ही नजरबंद-
यह महिला टीचर तलाकशुदा है, जिसके दो बच्चे भी हैं। यह मामला सामने आने के बाद शिक्षिका को 4 साल तक की जेल हो सकती है और 11 अक्टूबर को सजा सुनाए जाने तक उसे घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। यह घटना पिछले साल में मिसौरी के लैक्वे हाई स्कूल में हुई थी। स्कूल प्रशासन अधिकारीयों को जनवरी में एक छात्र गवाह द्वारा उसके अवैध संबंध की सूचना दिए, जाने के बाद शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया। छात्र गवाह ने पुलिस को टीचर द्वारा पीड़ित की पीठ पर छोड़े गए खरोंच की एक तस्वीर दिखाई थी।

रिश्ते से इनकार-
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षिका लो-कट शर्ट और टाइट लेगिंग्स जैसे कपड़े पहन कर आती थी। इसके अलावा गवाह छात्र ने जासूस सार्जेंट ब्रायन गिब्स को बयान के मुताबिक, संभावित कारण बताया की टीचर ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में पूरी क्लास में खुलकर बात की थी। हैली क्लिफ्टन कारमैक ने 8 दिसंबर 2023 को जासूसों द्वारा पूछताछ किए जाने पर शुरू में इस रिश्ते से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस ने उसका फोन जप्त किया और उन्हें उसके फोन में छात्र के साथ उसके अनुचित संबंध का खुलासा करने वाले टेक्स्ट मिले।
ये भी पढ़ें- दो महिला एस्ट्रोनॉट्स ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा ऊंची..
छात्र के पिता मार्क क्रेयटन गिरफ्तार-
इस साल जनवरी में छात्र के पिता मार्क क्रेयटन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। क्योंकि कथित तौर पर उन्हें एक अन्य गवाह द्वारा इस बात की जानकारी दिए जाने के बाद भी शिक्षक की हरकतों की खिलाफ उन्होंने रिपोर्ट नहीं की थी। अदालत के दस्तावेजों से पता चलता है कि क्रेयटन ने इस संबंध के बारे में जानने की बात स्वीकार की और उसे जारी रहने दिया। प्रोस्टीक्य़ूटर्स का कहना है कि, क्रेयटन अपने नाबालिक बच्चे और 26 वर्षीय शिक्षिका के बीच संबंध के बारे में जानता था। फिर भी उसने इसे छुपाने की कोशिश की और रिश्ते को जारी रहने दिया। इसके अलावा क्रेयटन ने कथित तौर पर एक गवाह से कहा, कि अगर जरूरी हुआ तो वह अपने बेटे की ओर से झूठ भी बोल सकता है।
ये भी पढ़ें- इजराइल को भारत से चाहिए 10,000 कामगार, जानें कैसे करें अप्लाई
 
					 
							 
			 
                                 
                             