Human Tooth in Pastry: हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप भी सुपरमार्केट से खरीदी हुई, चीजों को खाने के बारे में 10 बार सोचेंगे। हाल ही में चीन के सुपर मार्केट से एक 30 वर्षीय महिला ने मूनकेक खरीदा था। जिसमें कथित तौर पर इंसान का दांत मिला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, महिला ने जियांग्शु प्रांत के चेंगझोउ सेम्स क्लब से खरीदे गए मूनकेक में दांत मिलने की जानकारी देते हुए, एक वीडियो भी शेयर किया है। वहीं अमेरिका के सुपरमार्केट का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं।
एक चीनी पेस्ट्री-
मूनकेक की बात की जाए, तो यह एक चीनी पेस्ट्री है, जो कि मध्य-शरद (Mid-Autumn) ऋतु में आने वाले फेस्टिवल से जुड़ी होती है। यह पेस्ट्री आमतौर पर पूर्णिमा का प्रतीक हैं, जो गोल आकार की होती है और एक मोटी सोफ्ट पेस्ट्री मीठी और नमकीन फीलिंग के साथ बनाई जाती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो महिला ने यह दावा किया है, कि यह दांत उसके परिवार में से किसी का भी नहीं है। उसने यह भी कहा कि उसने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी इस घटना की जांच कर रही है।
हड्डियों के टुकड़ों की पहचान-
चीनी समाचार आउटलेट के मुताबिक, मूनकेक की निर्माता कंपनी का कहना है, कि मीड की फीलिंग के बाद दांत मिलाना संभव नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता कंपनी के प्रवक्ता जिनका उपनाम लियू है, ने कहा है कि मीट को पहले बारीक किया जाता है, उसके बाद हड्डियों के टुकड़ों की पहचान करने के लिए, इसे एक्स-रे मशीन से गुज़ारा जाता है। लियू का कहना है कि पिछले 10 सालों में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। कंपनी ने मूल्यांकन के लिए सैम्स क्लब और चांगझौ मार्केट रेगुलेशन डिपार्टमेंट के साथ सिक्योरिटी फुटेज भी शेयर की है। संबंधित सरकारी विभाग ने यह पुष्टि की है, कि वह मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- दो महिला एस्ट्रोनॉट्स ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा ऊंची..
भारत के मध्य प्रदेश में भी ऐसा मामला-
भारत के मध्य प्रदेश में भी इस साल की शुरुआत में ऐसी ही घटना सामने आई थी। जहां पर माया देवी गुप्ता नाम की एक महिला ने कथित तौर पर बच्चे की जन्म दिन पार्टी में मिली चॉकलेट के अंदर चार नकली दांत मिले थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गुप्ता को फेमस ब्रांड की चॉकलेट में चार नकली दांत मिले थे। जिसे उन्होंने एक पार्टी में एक बच्चे द्वारा गिफ्ट के तौर पर मिलने के कई दिनों बाद खाया था। उनका कहना है कि “मुझे एक फेमस ब्रांड की कॉफी फ्लेवर चॉकलेट मिली, चॉकलेट खाने के बाद मुझे चॉकलेट में कुरकुरे टुकड़े जैसा कुछ महसूस हुआ, लेकिन जब मैंने इसे एक बार फिर चबाने की कोशिश की, तो मुझे लगा कि यह बहुत सख्त है। जब मैंने इसे बाहर निकाला, तो मैं यह देखकर चौंक गई, कि यह नकली दांतों का एक सेट है।
ये भी पढ़ें- Maths की टीचर ने 16 साल के स्टूडेंट से बनाए Sex संबंध, पिता ने भी छुपाया मामला, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला…