Laborer: बिहार के गया जिले से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पर आयकर विभाग ने एक मजदूर को 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का नोटिस भेज दिया है। इस मजदूर की आए सिर्फ 10,000 रिपए प्रतिमा है। मजदूर का परिवार अभी इस स्थिति को लेकर काफी परेशान है। गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी राजीव कुमार वर्मा को दो करोड़ रुपए की राशि का यह नोटिस भेजे जाने से उनका परिवार सदमे में आ चुका है।
लगातार आयकर विभाग के चक्कर (Laborer)-
अंग्रेज़ी समाचार वेबसाइट न्यूज़18 की रिपोट्स की मानें, तो राजीव पिछले चार दिनों से लगातार आयकर विभाग के चक्कर काट रहा है। लेकिन उसकी समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। राजीव कुमार ने कहा, कि अगर वह पूरी जिंदगी मजबूरी भी करते रहे, तो भी वह इतनी बड़ी रकम कभी नहीं कमा पाएंगे।
कॉरपोरेटिव बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट-
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2015 को उन्होंने एक शाखा के कॉरपोरेटिव बैंक में 2 लख रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट किया था। लेकिन 16 अगस्त 2016 को मेजोरिटी से पहले ही उन्होंने उस पैसे को निकाल लिया। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया गया था कि, अगर वह ऐसा करते हैं या कोई गलती पाई जाती है, तो अपील प्रक्रिया के जरिए इसे ठीक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Zomato डिलीवरी एजेंट ने किया सबको हैरान, मूसलाधार बारिश में पैदल चलकर दो..
67 लाख रुपए का जुर्माना भरने का नोटिस-
जिसके बाद राजीव को दो दिन के अंदर 67 लाख रुपए का जुर्माना भरने का नोटिस आया। उन्होंने स्थिति को लेकर अपनी उलझन जाहिर करते हुए कहा, कि मुझे यह भी नहीं पता कि आयकर क्या होता है। 10,000 प्रति माह महीने कमाने वाला व्यक्ति कैसे रिटर्न दाखिल कर सकता है। दो करोड़ रुपए तो मैं ज़िंदगी बर भी मजदूरी करने पर नहीं कमा पाउंगा।
ये भी पढ़ें- Faridabad में वायु प्रदूषण के चलते जल्द लागू होगा GRAP-I, इन कामों पर लगेगी रोक