अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से सभी फैंस फिल्म ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शैतान फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।फिल्म की रिलीज से 2 दिन पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इस फिल्म में कुछ बड़े बदलाव किए है, जोकि शैतान फिल्म के लिए एक झटका साबित हो सकता है।
फिल्म में हुए ये बदलाव-
शैतान फिल्म का एक सीन कट किया जाएगा, जानकारी के मुताबिक के शैतान फिल्म को सीबीएफसी ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया गया, लेकिन फिल्म में एक सीन को कट करने के लिए बोला गया है साथ ही फिल्म में 4 बड़े बदलाव भी किए जाएंगे। इन चार बदलावों में सबसे पहला बदलाव बोर्ड ने मेकर्स से वॉइस ओवर डिस्क्लेमर लगाने को कहा है जिससे यह स्पष्ट हो जाए कि शैतान फिल्म किसी भी तरह के काला जादू को सपोर्ट नहीं करती है। फिल्म में दूसरा बदलवा डायरेक्टर विकास बहल को सीबीएफसी ने एब्यूसिव शब्द हटाने को कहा है। वहीं फिल्म में तीसरा बदलाव यह होगा कि इस फिल्म के ट्रेलर में काफी सीन्स खून दिखाया गया है, ऐसे में सीबीएफसी ने मेकर्स से फिल्म में 25 फीसदी तक ऐसे सीन्स को हटाने के लिए कहा है, आखिर और चौथा बदलाव यह होगा कि लिकर को लेकर भी मैसेज एड करना होगा।
यह भी पढ़ें- Miss world 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी Sini Shetty, 2022 में जीता था Miss India का खिताब, यहां जानें
इतने मिनटों की होगी फिल्म-
शैतान फिल्म इन सभी बदलावों के बाद यह फिल्म मात्र 132 मिनट की होगी। साथ ही फिल्म में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका, जानकी और पलक लालवानी भी नज़र आएंगी। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान स्टारकास्ट ने फिल्म को लेकर कई बातों का ज्रिक किया जैसा कि फिल्म में अजय जानकी के पिता का रोल निभाने वाले हैं जबकि माधवन काला जादू करने वाले इंसान का निगेटिव रोल में नज़र आएंगे।
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone ने किया अपनी Pregnancy का खुलासा, सितंबर में बनेंगे रणवीर सिंह पापा, यहां जानें