Sunita Willams: शनिवार यानी 28 सितंबर को नासा ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में फंसे दो अंतरिक्ष यात्रीयों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के बचाव अभियान के रूप में क्रू-9 मिशन को लांच कर दिया। यह लॉन्च फ्लोरिडा के केप कैनारवेल स्पेस फोर्स से भारतीय समय के मुताबिक, रात 10:40 बजे लॉन्च किया गया। इस मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लाने के लिए एक छोटा दल भेजा गया है। लेकिन यह अभियान अगले साल तक पूरा हो सकेगा।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के कर्मचारी (Sunita Willams)-
नासा के निक हेग और रूस के अलेक्सांद्र गोरबुनोव को बुच विल्मोर और सुनीता विलियम को वापस लाने का काम दिया गया है। क्योंकि नासा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के कर्मचारियों को लगभग हर 6 महीने में बदलता रहता है। इस नई उड़ान में विल्मोर और विलियम्स के लिए दो खाली सिटें हैं और यह फरवरी के आखिर तक वापस आ पाएंगे।
स्पेस में फंसे दो अंतरिक्ष यात्री (Sunita Willams)-
शनिवार को स्पेस एक्स और नासा ने स्पेस स्टेशन में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने के लिए यह अभियान शुरू किया। दरअसल सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष से वापस लाने के लिए क्रू-9 लाइन मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है। इस मिशन के जरिए विलियम और बुच को वापस लाया गया। जानकारी के मुताबिक, पहले इस मिशन को 24 सितंबर को ही लॉन्च करना था, लेकिन मौसम की खराबी की वजह से इसे टाल दिया गया।
सुनीता विलियम और बेरी बुच विल्मोर-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल 5 जून को नासा का बोइंग स्टार लाइनर टेस्ट मिशन लॉन्च हुआ था। इस मिशन में नासा ने अपने दो अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम को 8 दिन की यात्रा पर स्पेस में भेजा गया। स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए दोनों को मिशन पर भेजा गया था। स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यह पहली उड़ान थी। इसके बाद स्टारलाइनर में खराबी आने की वजह से वह दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में फंस गए।
ये भी पढ़ें- पृथ्वी को जल्द मिलने वाला है दूसरा चांद, जानें कैसे देख पाएंगे आप
आपातकालीन स्थिति-
क्रू-9 के आने से पहले किसी आपातकालीन स्थिति के लिए एक आकष्मिक योजना तैयार की गई है। जिसके तहत विलियम और विल्मोर को तत्काल निकासी के लिए इस पर वर्तमान में खड़े क्रू-8 ड्रैगन कैप्सूल का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी। अंतरिक्ष परिचालन के लिए नासा के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर ने इस विस्तारित मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया।
ये भी पढ़ें- इस एयरलाइंस की फ्लाइट के खाने में मिला ज़िंदा चूहा, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग