Weather Update: मौसम विभाग ने हाल ही में पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। इस बर्फबारी की वजह से दिल्ली और मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है। IMD के मुताबिक, देश के कई राज्यों में 28 नवंबर से हल्की बारिश होने की संभावना है। रविवार को गोवा, महाराष्ट्र और अन्य जगहों पर बारिश होगी। इसके अलावा लक्षद्वीप, केरल और तमिलनाडु में बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और कई जिलों में भारी बर्फबारी को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कश्मीर में भी बर्फबारी का अनुमान-
प्रदूषण से परेशान दिल्ली और एनसीआर के लोगों को इससे राहत मिल सकती है। आईएमडी के मुताबिक 27 नवंबर को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी चलने की आशंका है। कश्मीर में भी बर्फबारी का अनुमान जताया गया है। रविवार को भी दिल्ली और एनसीआर की सुबह धुंध से हुई है और हवा की क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में है। हालांकि सोमवार को हल्की बारिश का अनुमान है, जिसके बाद से प्रदूषण से राहत मिल सकती है।
कड़कड़ाती ठंड-
दिसंबर की शुरुआत में ही कड़कड़ाती ठंड पड़ने वाली है। दिल्ली एनसीआर की हवा दिवाली के बाद से ज्यादा खराब हो चुकी है। शनिवार को AQI में सुधार देखा गयाष लेकिन यह राजधानी क्षेत्र में ज्यादातर इलाकों में 400 के पार पहुंच चुका है। हालांकि मौसम विभाग ने रविवार को हवा की गुणवत्ता में आंशिक सुधार की उम्मीद जताई है और उम्मीद है कि सोमवार को बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता बेहतर होगी।
ये भी पढ़ें- भारत चीन की नई बिमारी को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए ये निर्देश
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश-
अब दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड का इंतजार ज्यादा नहीं करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 27 नवंबर को पश्चिमी यूपी के बहुत से जिलों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे में स्काईमेट वेदर के मुताबिक, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में बारिश हो सकती है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश में हिमालय पर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव हो रहा है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिसकी वजह से कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें- CJI ने AI को लेकर जताई चिंता, यहां जानें पूरी बात