AAP: अतिशी सरकार हर हाल में बस मार्शलों की नियुक्ति पर की मांग पर अड़ी हुई है। दिल्ली में डीटीसी बस मार्शलों की नियुक्ति अब बड़ा विवाद बन चुका है। शनिवार को इस मुद्दे ने उस समय तुल पकड़ा, जब बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता मुख्यमंत्री अतिशी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे। आवास पर मौजूद पार्टी मंत्रियों ने विजेंद्र गुप्ता से उपराज्यपाल के पास चलने के लिए कहा।
मार्शलों की नियुक्ति का अनुरोध (AAP)-
दूसरी ओर बस मार्शलों की नियुक्ति का अनुरोध करते हुए, मंत्री सौरभ भारद्वाज विजेंद्र गुप्ता के पैरों में लेट गए।वहीं 10 मार्शलों की नियुक्ति को लेकर, मंत्री सौरव भारद्वाज के नेता विपक्ष के पैरों में गिरने की तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो गई। लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। वहां मौजूद पुलिस ने लोगों को तितर-बितर कर दिया। AAP का कहना है कि मार्शलों को नौकरी से हटाए जाने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है और वह परिवार का खर्चा भी नहीं चला पा रहे।
मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं।
मेरी LG साहिब और बीजेपी वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए। https://t.co/9dOahTbvHe
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2024
अरविंद केजरीवाल ने की टिप्पणी-
ऐसे में राज्यपाल को जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी बस मार्शलों की नियुक्ति को मंजूरी दे देनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर टिप्पणी की है। पूर्व सीएम का कहना है कि मुझे गर्व है, कि हम अपने मंत्रियों पर, जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों पर भी लेट जाते हैं। मेरी राज्यपाल साहब और बीजेपी वाले से विनती है, इसमें राजनीति न करें और तुरंत मार्शलों को नौकरी पर रख ले।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सांसदों और डिप्टी स्पीकर ने लगाई मंत्रालय बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल से छलाग, यहां जानें क्यों
राज्यपाल से पास करवाना-
लेकिन ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, जैसे ही सीएम आवास से नेता विपक्ष अपनी गाड़ी की ओर बढ़े, उनसे पहले मुख्यमंत्री अतिशी उनकी गाड़ी में सवार हो गईं। उप-राज्यपाल के दफ्तर मुख्यमंत्री नेता विपक्ष की गाड़ी में बैठकर गईं। मुख्यमंत्री अतिशी ने राजभवन से निकलने के बाद कहा, कि बीजेपी राजनीति कर रही है और मार्शलों को बरगला रही है। कैबिनेट में हमने इसे पास कर दिया है, अब आगे का काम बीजेपी के हाथ में है। उप राज्यपाल से पास करवाना है।
ये भी पढ़ें- अनिल विज ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, कहा अगर भाजपा की सरकार बनती है तो मुझे मुख्यमंत्री…