Bigg Boss18: बस कुछ ही समय बचा है और बिग बॉस 18 शुरू होने वाला है। शो के नए प्रोमो और कंटेस्टेंट्स की पहचान सामने आने लगी है। कुछ दिन पहले खबरें आ रही थीं, की निया शर्मा शो की पहली कंटेस्टेंट है। ये जानकर उनके फैंस काफी खुश और एक्साइड थे। लेकिन शो के शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही शो में एंट्री करने से निया ने इनकार कर दिया है। निया ने पोस्ट कर लिखा, कि उन फैंस के लिए जिन्हें मैंने निराश किया है।

क्रेजी हाइप (Bigg Boss18)-
सॉरी आप सभी के सपोर्ट प्यार और आपके क्रेजी हाइप से, मैं बहुत भावुक हूं, जो चाहते थे, कि मैं घर के अंदर जाऊं। जिसने मुझे एहसास दिलाया, कि मैंने 14 साल में क्या कमाया है। ऐसा नहीं है कि मैंने हाइप अटेंशन को एंजॉय नहीं किया। लेकिन प्लीज मुझे ब्लेम मत कीजिएगा, यह मैं नहीं थी।
कौन-कौन से कंटेंशटेंट्स की एंट्री-
आपकी जानकारी के लिए बता दें, की Bigg Boss18 को लेकर लंबे समय से बहुत ज्यादा हाइप बनी हुई है। Bigg Boss18 में कौन-कौन से कंटेंशटेंट्स एंट्री लेने वाले हैं, इसे लेकर भी नए-नए नाम सामने आ रहे हैं और कुछ नाम पर मुहर लग चुकी है। शिल्पा शिरोडकर, एलिस कौशिक और शहज़ादा धामी जैसे स्टार सलमान खान के शो में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- Govinda को कैसे लगी खुद की रिवोल्वर से गोली, अस्पताल से आने के बाद खुद बाताया
निया शर्मा का वर्क फ्रंट-
वहीं अब निया शर्मा के वर्क फ्रंट की बात की जाए, तो उन्होंने कई सिरियल अग्नि परीक्षा, एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, इश्क में मरजावा, खतरों के खिलाड़ी, नागिन 4, खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया, सुहागन चुड़ैल, झलक दिखलाजा जैसे शो किए हैं। एक हज़ारों में मेरी बहना है, से उन्हें फेम मिला था। इसके बाद से उनका शो जमाई राजा भी काफी हिट रहा था। इसका दूसरा सीजन ओटीटी पर भी रिलीज हुआ था।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनीं ये एक्ट्रेस, नागिन में भी आ चुकी हैं नज़र