Ekta Kapoor: हाल ही में प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें उन पर आरोप लगाया गया है, कि उन्होंने अपनी एरोटिक सीरीज गंदी बात में नाबालिक लड़की के आपत्तिजनक सीन्स को फिल्माया है। अब तक इस सीरीज के 6 सींस आ चुके हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म एलटी बालाजी की वेब सीरीज गंदी बात के सीजन 6 के एक एपिसोड में नाबालिक लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में एप की पुरानी प्रोड्यूसर एकता कपूर और साथ ही उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
नाबालिक लड़कियों के अश्लील दृश्य (Ekta Kapoor)-
इस शिकायत में लिखा गया है, कि फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ओल्ड बालाजी पर स्ट्रीम हुई, इस वेब सीरीज में नाबालिक लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाए गए हैं। हालांकि यह विवादित एपिसोड फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है। शिकायतकर्ताओं की ओर से शिकायत में आरोप लगाए गए हैं, कि इस वेब सीरीज में सिगरेट के विज्ञापन भी है। इसके साथ ही संतों और महापुरुषों का भी इसमें अपमान किया गया है, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके साथ ही POCSO एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वाले इस सीरीज के एपिसोड में कुछ सींस हैं।
#Ban_AltBalaji
Save Culture Save Bharat!!
मुंबई: "गंदी बात" वेब सीरीज 6 में नाबालिग लड़कियों का अश्लील दृश्य दिखाने और फिल्माने पर OTT प्लेटफॉर्म बालाजी ALTT समेत प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज! #BalajiAltt #EktaKapoor pic.twitter.com/dwEcFnFUOJ
— RSS_Friends 🕉️ 🚩 (@RSS_Friend) October 22, 2024
अदालत में टिप्पणी-
सभी आरोपों को ध्यान में रखते हुए, POCSO के साथ कंटेंट की वजह से इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000, सिगरेट और सिगरेट अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 और वूमेन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 जैसे कानूनों का उल्लंघन किया गया है। हाल ही में बच्चों पर बनने वाली अश्लील फिल्मों पर अदालत में टिप्पणी के बाद इन दोनों के खिलाफ ही मामला दर्ज हुआ है दरअसल 27 सितंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों से जुड़े हासिल कंटेंट को लेकर एक बड़ा फैसला किया था।
एक एरोटिक सीरीज-
उन्होंने कहा था, कि बच्चों को लेकर इस तरह के अश्लील कंटेंट देखना, पब्लिश करना और डाउनलोड करना गुनाह है और इस फैसले के साथ ही उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट के उस फैसले को खारिज कर दिया। जिसमें मद्रास हाई कोर्ट की ओर से कहा गया था, कि इस तरह की एक्टिविटी को अपराध में शामिल नहीं किया जाएगा। वहीं बात करें गंदी बात की, तो इसके अब तक 6 सीजन्स जा चुके हैं। गंदी बात एक एरोटिक सीरीज है, जिसमें बोल्ड सींस की भरमार है। वहीं साल 2018 में इस सीरीज के पहले सीजन की स्ट्रीमिंग हुई थी। सीरीज का डायरेक्शन सचिन मोहिते ने किया है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss18 में नहीं होगी निया शर्मा की एंट्री, शो शुरु होने से पहले पोस्ट कर कहा..
POCSO एक्ट-
वहीं POCSO एक्ट के तहत बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान होता है। इस कानून के तहत अलग-अलग गुनाह के लिए अलग-अलग सजा को निर्धारित किया गया। अगर किसी बच्चे का इस्तेमाल पोर्नोग्राफी के लिए किया जाता है, तो उसे 5 से 7 साल की सजा हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दुश्मनी खत्म करने के लिए गैंग ने की ये बड़ी डिमांड