Pappu Yadav: कुछ समय पहले पुर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने केहाट थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, कि दिल्ली से महेश पांडे नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इस पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और आरोपी ने जिस मोबाइल और सिम का इस्तेमाल किया था, उसे भी ज़प्त कर लिया गया है।
किसी गिरोह से कोई लेना-देना नहीं-
पुर्णिया के एसपी का कहना है, कि महेश पांडे का किसी गिरोह से कोई लेना-देना नहीं है। वह पहले भी बड़े नेताओं के यहां काम कर चुका है और साथ ही जब इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से महेश को मिली, तो उसने अपनी यूएई में रहने वाली साली के सिम का इस्तेमाल करके यह पूरा प्लान बनाया। पूर्णिया एसपी ने कहा, कि इस मामले में जल्द ही और भी बड़े खुलासे होने वाले हैं। उन्होंने कहा, कि महेश पांडे की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है।
लॉरेंस गैंग को चुनौती-
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पप्पू यादव ने कुछ समय पहले ही लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिली धमकी को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए, उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी। इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को कथित तौर पर कॉल आया, जिसे उन्होंने खुद शेयर किया था। जिसमें लॉरेंस ने कथित रुप से पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड तक करने की धमकी दी थी।
ये भी पढ़ें- जयराम रमेश ने किया पीएम मोदी के बयान पर पलटवार, कहा नॉन बायोलॉजिकल पीएम..
Z श्रेणी की सिक्योरिटी-
इस धमकी के बाद उन्होंने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा मांगी। पप्पू यादव को फिलहाल वाइ श्रेणी में की सुरक्षा दी गई है। लेकिन अब वह Z श्रेणी की सिक्योरिटी चाहते हैं। 13 अक्टूबर को पप्पू यादव ने ट्वीट किया, कि एक मुजरिम को धमका रहा है, कभी करणी सेना के मुखिया, कभी मूसेवाल, तो कभी उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून इजाजत दे, तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा, यह धमकी पप्पू को भारी पड़ गई।
ये भी पढ़ें- Ajit Pawar ने बढ़ाई महायुति की टेंशन, आखिरी समय में दिया ये बड़ा झटका