इस साल के आखिरी महीने में सिनेमाघर से लेकर ओटीटी की दुनिया में नई फिल्मों और नए शो से एंटरटेनमेंट की बहार आने वाली हैं। जहां एक तरफ सिनेमाघरों में एनिमल, सैम बहादुर, डंकी और सालार जैसी धमाकेदार फिल्में धूम मचाने वाली है वहीं, दूसरी तरफ ओटीटी पर नई फिल्मों और सीरीज का भंडार लगने वाला है। जी हां साल 2023 का आखिरी महीना धांसू एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है। आईए जानते हैं, कि इस महीने में कौन-कौन सी फिल्में कब और कहां रिलीज होगी।
डंकी–
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की नई फिल्म डंकी सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। राजकुमार हिरानी निर्देशित यह फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है।
सालार-
प्रभास की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। सालार सीजफायर पार्ट 1 की बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी से तागड़ी टक्कर हो सकती है।
द आर्चीज-
जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं यह फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी, जो की सोशल मीडिया की चर्चाओं में बनी हुई है।
कड़क सिंह-
सस्पेंस थ्रिल ड्रामा फिल्म कड़क सिंह फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में दिखाई देंगे, पंकज त्रिपाठी की फिल्म 8 दिसंबर को zee5 पर रिलीज की जाएगी।
एक्वामैन एंड द लोस्ट किंगडम-
हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन एंड द लोस्ट किंगडम क्रिसमस के मौके पर यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: डंकी का टीजर देख चौंकी फराह खान, बोल दी ये बड़ी बात
खो गए हम कहां-
तीन दोस्तों की कहानी को गए हम कहां फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर को रिलीज की जाएगी इस फिल्ममैं अन्यय पांडे सिद्धार्थ चतुर्वेदीऔर गौरव आदर्श मुख्य किरदार निभाने नजर आएंगे।
मस्त में रहने का–
नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Sam Bahadur: हाथों में हाथ थामे विक्की और कैटरीना ने दिए शानदार पोज, यहां देखें