UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC के PSC 2024, RO और ARO- 2023 एग्जाम को दो अलग-अलग दिन कराने के सरकार के फैसले पर विवाद छिड़ा हुआ है। आज प्रयागराज में इसे लेकर यूपीपीएससी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़कर यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की। वनडे वन शिफ्ट में एग्जाम करने की मांग छात्र कर रहे हैं। इसके साथ ही यूपीएससी को लेकर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद आज पहले से ही यह संभावना थी, कि छात्र प्रदर्शन कर सकते हैं।
भारी पुलिस बल तैनात-
इसीलिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारी की थी, प्रयागराज में सुबह ही भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। जिससे कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो सके। सुबह ही यूपीपीएससी के बाहर छात्रों की भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों ने यूपीपीएससी के बाहर लगी सिक्योरिटी बैरिकेडिंग्स को तोड़ दिया।
जवानों से भिड़ंत-
छात्र यूपीपीएससी के अंदर जाना जा रहे थे, जिसके चलते उनकी पुलिस के जवानों से भिड़ंत हो गई। छात्रों के बढ़ते प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रयागराज पुलिस को उन्हें खदेड़ना पड़ा। हालांकि अभी भी छात्र प्रशासन के फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते पुलिस प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई है।
ये भी पढ़ें- Delhi में फ्री में पा सकते हैं JEE और NEET की कोचिंग, यहां जानें कैसे
छात्रों की मांग-
छात्रों की मांग क्या है, अब सवाल यही उठता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, छात्र नॉर्मलाइजेशन के लागू करने और प्री-एग्जाम 7 से 8 दिसंबर 22 से 23 दिसंबर को कराने का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही वन डे वन शिफ्ट में बिना किसी नॉर्मलाइजेशन के साथ एग्जाम करवाए जाएं, यह उनकी मांग है। छात्रों की मांग है, कि एक ही दिन और एक ही पाली में एग्जाम कराए जाएं। आपकी जानकारी के लिए दें, कि सरकार से अपने फैसले को वापस लेने की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें- पटना में खान कोचिंग सेंटर पर हुई ये बड़ी कारवाई