पटना में प्रसिद्ध यूपीएससी कोचिंग संस्थान खान स्टडी सेंटर सहित कई केंद्रों को भवन नियमों का उल्लंघन करने के कारण बंद कर दिया गया है। यह कार्रवाई दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में हुई दुर्घटना के बाद शुरू की गई है।
पटना प्रशासन की सख्त कार्रवाई-
पटना प्रशासन ने शहर के लगभग 3,000 कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू कर दी है। यह कदम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में तीन यूपीएससी परीक्षार्थियों की मौत के बाद उठाया गया है।
प्रशासन ने एक छह सदस्यीय टीम का गठन किया है जो कोचिंग सेंटरों के रजिस्ट्रेशन की स्थिति, सुरक्षा मानकों का पालन, भवन नियमों और अग्नि सुरक्षा नियमों के अनुपालन की जांच करेगी।
खान सर के संस्थान पर कार्रवाई-
पटना के सदर उप-मंडल अधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि कई संस्थानों को या तो रजिस्ट्रेशन न होने या फिर अग्नि सुरक्षा और अन्य भवन नियमों का पालन न करने के कारण बंद किया गया है। ‘खान सर’ के नाम से मशहूर फैजल खान द्वारा संचालित खान स्टडी सेंटर भी इन संस्थानों में शामिल है।
पुराने पटना में स्थिति गंभीर-
पुराने पटना के इलाकों जैसे महेंद्रु, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, आगम कुआं और कुम्हरार में स्थित अधिकांश कोचिंग सेंटर बाढ़ प्रवण क्षेत्रों में हैं। इन इलाकों में जांच के दौरान कई केंद्रों में भीड़भाड़ पाई गई है। कुछ ने अग्नि विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया है, जबकि कुछ रजिस्टर्ड नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- एक्सरसाइज के तुरंत बाद न पिएं पानी, स्वास्थ्य पर पड़ेगा इतना नकारात्मक असर
अन्य राज्यों में भी कार्रवाई-
केवल बिहार ही नहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों ने भी भवन नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों को नोटिस भेजे हैं। दिल्ली के मेयर शैली ओबेरॉय ने भी शहर भर में कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली IAS स्टूडेंट्स मौत मामले में गिरफ्तार कार चालक की पत्नी शीमा कथूरिया ने कहा पति निर्दोष पर…