Congress: आज केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है, बुधवार सुबह 7:00 मतदान शुरू हुआ। मतगणना 23 नवंबर को होगी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी चुनाव में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा की उम्मीदवार है। वायानाड संसदीय सीट पर उपचुनाव में प्रियंका समेत कुल 16 उम्मीदवार मैदान में है। इनमें वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी की नव्या हरिदास शामिल हैं। इसके अलावा 12 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर भी बुधवार को वोट डाले जाएंगे। कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, कि मुझे उम्मीद है, कि आज हर कोई बाहर आएगा और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेगा।
भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास (Congress)-
मुझे लगता है यह सबसे बड़ी ताकत है, जो संविधान ने लोगों को दी है। उन्हें इसका अच्छी तरह से इस्तेमाल करना चाहिए। वायनाड उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कहा, कि राहुल गांधी ने पिछले 5 सालों में संसद में कभी भी यहां के मुद्दों को संबोधित नहीं किया। अगर प्रियंका गांधी वाड्रा यहां आती हैं, तो भी यही होगा। वह वायानाड के लोगों की वास्तविक जरूरत को जानने के लिए कभी भी उनके साथ नहीं जुड़े। वह कभी भी जमीनी स्तर पर नहीं रहे हैं।
मतदाताओं को प्रभावित-
इस समुदाय के लोगों को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो जमीनी स्तर पर उनके साथ काम करें और संसद में उनके मुद्दों को संबोधित करें, उसका समाधान ढूंढ सके। कांग्रेस इस बार किट्स, शराब, पैसे और हर चीज मुहैया करा कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस में यह भी डर है, कि वह यह उपचुनाव हारने जा रही है। वहीं मतदान के पहले घंटे के दौरान वायनाड सीट पर 6.92% मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों की मानें, तो लोग वायनाड में 1,354 मतदान केंद्रों पर अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे हैं।
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खरगे ने योगी के नारे पर साधा जमकर निशाना, कहा ये साधु नहीं आतंकवादी..
लोकसभा सीट के लिए भी मतदान शुरू-
इस क्षेत्र में 14 लाख से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं। केरल के लोकसभा सीट के लिए भी मतदान शुरू हो गया है। 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की वोटिंग भी है। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट पर इस्तीफा देने के बाद यहां उचुनाव हो रहा है। उन्होंने आम चुनाव में बरेली से जीत के बाद वायनाड सीट खाली कर दी थी। वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन था और उस दिन राहुल ने अपनी बहन प्रियंका के साथ चुनाव प्रचार किया और जिले को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल में बदलने का वादा किया।
ये भी पढ़ें- BJP ने चुनाव आयोग से क्यों की राहुल गंधी की शिकायत? जानें क्या लगाए आरोप
 
					 
							 
			 
                                 
                             