UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर बड़ा फैसला लेते हुए छात्रों की मांगों को पूरा कर लिया है। अब पीसीएस के प्री-एग्जाम एक ही शिफ्ट में किए जाएंगे। प्रयागराज में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी एग्जाम को स्थगित कर दिया है। सीएम योगी ने इस मामले में छात्रों की मांग पर संज्ञान लिया था और आयोग को छात्रों के साथ संवाद करने जरूरी निर्णय लेने के निर्देश दिए थे।
एक ही दिन में परिक्षा-
आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारियों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा भी अब एक ही दिन में होगी। इस परीक्षा के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है। यह समिति तय करेगी की समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारियों की भर्ती परीक्षा को कैसे आयोजित किया जा सकता है। समिति सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद जल्द ही इस पर रिपोर्ट पेश करेगी।
In view of the speciality of the Combined State / Senior Subordinate Service Examination, it has been decided in principle by the Commission to conduct it in one day as before: UPPSC pic.twitter.com/FTYqPhlmu6
— ANI (@ANI) November 14, 2024
घोषणा का विरोध-
छात्र आयोग की उस घोषणा का विरोध कर रहे थे, जिनमें कहा गया था, कि दो नौकरियों की परीक्षाएं दो दिनों में, दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने एक दिन एक शिफ्ट में परीक्षा करने की मांग की थी। क्योंकि उन्हें डर था, कि दो दिन और शिफ्ट में परीक्षा होने से पेपर लीक होने का खतरा बढ़ सकता है। आयोग ने पहले कहा था, की शिफ्ट में परीक्षा करने का फैसला आवेदकों को फायदा पहुंचाने और परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में छात्र क्यों कर रहे विरोध प्रदर्शन? UPPSC एग्ज़ाम को लेकर..
परीक्षा का आयोजन-
आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा था, कि सिर्फ उन केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जहां पर अनियमितता की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि, ऐसे सरकारी और वित्त पोषित शैक्षणिक संस्थानों, जिन पर कोई संदेह या ब्लैक लिस्टिंग का इतिहास नहीं है। उन्हें ही परीक्षा केंद्र के रूप में चुना जा रहा है। उन्होंने कहा, कि यही कारण है, कि आयोग को शिफ्ट में परीक्षा का विकल्प चुनना पड़ा। प्रयागराज में पिछले चार दिनों से छात्र विरोध प्रदर्शन के जरिए नॉर्मलाइजेशन और दो शिफ्ट में होने वाली परीक्षाओं का विरोध कर रहे थे। यूपीपीएससी की परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को होना है।
ये भी पढ़ें- Delhi में फ्री में पा सकते हैं JEE और NEET की कोचिंग, यहां जानें कैसे