Viral News: हाल ही में लिंक्डइन पर वायरल हो रही, एक पोस्ट ने लाखों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। प्रोक्टर एंड गैंबल के पूर्व कर्मचारी सुमित अग्रवाल ने मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी छोड़कर अपने छोटे शहर जमशेदपुर लौटने की कहानी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पांच साल पहले लिया गया फैसला(Viral News)-
सुमित ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ठीक पांच साल पहले मैंने P&G छोड़कर मुंबई से जमशेदपुर शिफ्ट होने का फैसला किया। एक ‘छोटे शहर’ में आना मेरी जिंदगी के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ।” हैदराबाद और मुंबई जैसे बड़े शहरों में रहने के बाद छोटे शहर में जाने का फैसला आसान नहीं था। उन्हें कई सवालों ने घेरा – “क्या यहां कोई सोशल लाइफ होगी? वीकेंड पर क्या करूंगा? कैसा वर्क एन्वायरमेंट मिलेगा?”

बदलाव के बड़े फायदे(Viral News)-
सुमित ने अपने फैसले के पांच प्रमुख फायदे बताए। जिसमें उन्होंने कहा, कि अब उनके दिन का 20-25% समय ट्रैफिक में नहीं गुजरता। ऑफिस सिर्फ 15 मिनट में पहुंच जाता हूं, वो भी बिना चिड़चिड़ाहट के। वही लाइफस्टाइल, लेकिन खर्च कहीं कम, सारी सुविधाएं उपलब्ध – फूड डिलीवरी, ई-कॉमर्स, कैब, इवेंट्स, मल्टीप्लेक्स वो भी कम कीमत पर, मुंबई में भीड़ के कारण वीकेंड पर बाहर जाने का मन ही नहीं करता था। लेकिन यहां स्थिति बेहतर है और अपनी सेहत और खेलकूद पर ज्यादा ध्यान दे पा रहा हूं।”
लोगों ने शेयर किए अपने अनुभव(Viral News)-
सुमित की पोस्ट वायरल होने के बाद कई लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए। एक यूजर ने लिखा, “जोधपुर छोड़ते वक्त ठान लिया था, कि एक दिन लौटूंगा। हर बार वापस आकर जब दोस्तों और परिवार से मिलता हूं, तो यहीं रहने की इच्छा और मजबूत हो जाती है। छोटे शहरों में जीवन धीमा है, लेकिन अच्छे तरीके से।”
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के पहले आधुनिक मदरसे को लेकर क्यों मचा बवाल? जानें क्या है पूरा मामला
शहरों का विकास जरूरी-
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “टियर-2 और टियर-3 शहरों का विकास बहुत जरूरी है। अगर यहां अवसर होते, तो लोग बड़े शहरों की भागदौड़ में न जाते।” विशेषज्ञों का मानना है, कि कोविड-19 के बाद वर्क फ्रॉम होम की सुविधा और डिजिटल क्रांति ने छोटे शहरों को नए अवसर दिए हैं। आज की युवा पीढ़ी वर्क-लाइफ बैलेंस को प्राथमिकता दे रही है, जिससे छोटे शहरों की ओर रुख बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए क्यों नहीं हुआ AAP और कांग्रेस का गठबंधन? इस नेता ने बताया असली कारण