Jawa 350 Legacy Edition: जावा येज़दी मोटरसाइकिल्स ने अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर जावा 350 का एक विशेष संस्करण लॉन्च किया है। यह खास एडिशन भारतीय बाज़ार में सीमित मात्रा में उपलब्ध होगा और क्लासिक रेट्रो स्टाइल को नए युग की तकनीक से जोड़ता है।
Jawa 350 Legacy Edition विशेष संस्करण की झलक-
जावा की इस नई पेशकश में कंपनी ने अपनी विरासत को सम्मानित करते हुए एक शानदार मोटरसाइकल तैयार की है। केवल 500 यूनिट्स में उपलब्ध यह लेगेसी एडिशन 1,98,950 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बाज़ार में उतारी गई है।
Jawa 350 Legacy Edition टूरिंग के लिए तैयार-
इस खास संस्करण में कंपनी ने टूरिंग के शौकीनों का ख़ास ख्याल रखा है। मोटरसाइकिल फैक्टरी-फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज़ से लैस है, जिसमें टूरिंग वाइज़र, पिलियन बैकरेस्ट और क्रैश गार्ड शामिल हैं। इसके साथ ही खरीदारों को एक कलेक्टर्स एडिशन मिनिएचर मॉडल और लेदर की-चेन भी मिलेगी।
रंगों का जादू-
जावा 350 लेगेसी एडिशन कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। क्रोम एलिमेंट्स के साथ मैरून, ब्लैक और मिस्टिक ऑरेंज के अलावा डीप फॉरेस्ट, ग्रे और ऑब्सिडियन ब्लैक जैसे सॉलिड कलर्स में भी यह बाइक मिलेगी।
पावरफुल इंजन और तकनीकी विशेषताएं-
मोटरसाइकिल में 334cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 7,000 rpm पर 22.5 hp की पावर और 5,000 rpm पर 28.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
बाइक में ड्युअल-क्रेडल चेसिस है, जिसे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पांच-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल ड्युअल शॉक एब्जॉर्बर्स का सपोर्ट मिलता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स लगे हैं, जिन्हें ड्युअल-चैनल ABS सिस्टम की मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें- 2025 Hyundai Exter नए वेरिएंट और शानदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, यहां जानें डिटेल
मार्केट में प्रतिस्पर्धा-
जावा 350 लेगेसी एडिशन की सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा CB350 जैसी मोटरसाइकिल्स से है। इस सेगमेंट में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के लिए जावा ने हेरिटेज और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मिश्रण पेश किया है।
ये भी पढ़ें- TVS Ronin 2025 हुई नए रंगों और बेहतर सुविधाओं के साथ लॉन्च, यहां जानें कीमत औक फीचर्स