बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, उनकी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में रेखा एक मासूम सी बच्ची को गोद में लिए मुस्कराती नजर आती हैं। दिलचस्प बात ये है कि रेखा की गोद में बैठी ये नन्हीं परी अब खुद एक जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री बन चुकी हैं — और वो हैं अनन्या पांडे।
‘उमराव जान’ की स्क्रीनिंग
हाल ही में फिल्म ‘उमराव जान’ का प्रीमियर एक खास स्क्रीनिंग के तहत दोबारा आयोजित किया गया, जहां बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं।
इसी मौके पर अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद खास तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें एक तस्वीर में वे खुद रेखा की गोद में नजर आ रही हैं — एक नन्हीं सी बच्ची के रूप में।
अनन्या ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा,
“रेखा आंटी के लिए… देखो, अब तक कुछ नहीं बदला है।”
यह भावुक संदेश और तस्वीरें फैंस के दिल को छू गईं।
तस्वीरों में छुपा प्यार
शेयर की गई तस्वीरों में:
- पहली फोटो में अनन्या और रेखा एक फ्रेम में साथ दिख रही हैं।
- दूसरी में छोटी अनन्या रेखा की तस्वीर के सामने बैठी हैं।
- और तीसरी, सबसे खास फोटो में रेखा ने नन्हीं अनन्या को अपनी गोद में लिया हुआ है।
इन तस्वीरों ने फैंस को न सिर्फ भावुक किया बल्कि यह भी दिखाया कि बॉलीवुड में रिश्ते कैसे समय के साथ यादों का हिस्सा बन जाते हैं।
अब अनन्या हैं स्टार
रेखा की गोद में बैठी वही बच्ची आज बन चुकी हैं ‘गहराइयां’, ‘लाइगर’, और ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी फिल्मों की अभिनेत्री।
अनन्या पांडे, जो एक समय रेखा की गोद में मुस्कराती थीं, अब खुद रेड कार्पेट पर चमकती हैं।
इसे भी पढ़ें : रेखा और अमिताभ: “सिलसिला” के पीछे की असली कहानी