बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके एक खास डांस स्टेप ने सभी का ध्यान खींच लिया है। फिल्म के लेटेस्ट गाने ‘पहला तू दूजा तू’ में अजय ने अपने अनोखे ‘फिंगर डांस’ मूव्स दिखाए हैं, जो दर्शकों को हंसा रहे हैं।
उंगलियों का डांस बना ट्रेंडिंग स्टेप
जहां बॉलीवुड में हाई-एनर्जी डांस मूव्स और बड़ी कोरियोग्राफी का दौर है, वहीं अजय देवगन ने कुछ ऐसा किया है जो अब तक किसी ने नहीं सोचा था। उंगलियों से डांस करना!
गाने में अजय, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ बेहद सिंपल लेकिन अलग स्टाइल में सिर्फ उंगलियों को हिला कर थिरकते नजर आ रहे हैं। यह स्टेप इतना फनी और अनोखा है कि सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो गया है।
काजोल की मज़ेदार प्रतिक्रिया
जब अजय देवगन के इस डांस पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री काजोल से सवाल किया गया, तो उन्होंने पहले तो हँसते हुए जवाब दिया, फिर अपने पति का मज़ाकिया अंदाज़ में समर्थन भी किया। काजोल ने कहा:
“हमारी फिल्म इंडस्ट्री में जितने भी डांसर हैं, उनमें से अजय देवगन सबसे स्मार्ट डांसर हैं। वो अकेले ऐसे इंसान हैं जो अपनी उंगलियों से डांस कर सकते हैं। पहले जब चल कर आते थे तो म्यूजिक बजता था, अब तो सिर्फ उंगलियां हिलाते हैं और म्यूजिक बनता है।”
उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स भी तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं।
सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं
जैसा कि हमेशा होता है, इंटरनेट पर हर चीज़ को लेकर लोग बंट जाते हैं। जहां कुछ फैन्स अजय के इस “फिंगर डांस” को ‘कूल और यूनिक’ बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने मज़ेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी:
- “अजय देवगन साइन लैंग्वेज में डांस करते हैं।”
- “उनके जॉइंट्स ने नो-मूवमेंट अग्रीमेंट साइन किया है।”
- “डांस नहीं, यह बॉडी की टेक्निकल प्रॉब्लम लगती है।”