उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में स्थित सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल BRD (बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज) अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। बलरामपुर की रहने वाली एक लड़की घरवालों से नाराज होकर एक हफ्ता पहले वो लखनऊ आई थी, जहां उसे एक महिला ने नौकरी का झांसा देकर गोरखपुर बुलाया। महिला ने खुद को बीआरडी अस्पताल की नर्स बताया था। बीआरडी अस्पताल पहुंचने पर जब रात को नाबालिग ने फोन चार्ज करने की बात कही तो महिला के दो-तीन साथी पुरुषों में से एक उसे फोन चार्ज करवाने की बात कहकर छत पर ले गया और उसके साथ रेप की कोशिश की।
नाबालिग किसी तरह अपनी इज्जत बचाकर नग्न अवस्था में ही नीचे भागी। लड़की की चीख सुनकर लोग भी वहां पहुंच गए। फिर लोगों ने चादर से लड़की को ढंका। नाबालिग से रेप की कोशिश पर पुलिस का कहना है कि नाबालिग के हर दावे की जांच की जा रही है और उसके बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है। पीड़ित नाबालिग की उम्र 15 साल है।
बता दें कि गोरखपुर का बीआरडी अस्पताल पहले भी विवादों में रहा है। पिछले साल यहां ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हुई थी। इंसेफ्लाइटिस से बच्चों की मौत को लेकर भी चर्चा में रहा है। बीआरडी अस्पताल में पूर्वी यूपी, बिहार और नेपाल से मरीज आते हैं।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।