
शानदार फीचर और दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ Oppo कंपनी बाजार में अपने स्मार्टफोन के साथ काफी धमाल मचा रही है। कंपनी अब अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। Oppo ने भारत में Oppo F9 Pro लॉन्च करने को लेकर एक टीज़र जारी कर सूचना दी थी कि यह स्मार्टफोन VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। लॉन्च हुए नए टीज़र में ओप्पो एफ9 प्रो के कलर वेरिएंट और डुअल कैमरा सेटअप के बारें में जानकारी दी गई है।
https://www.youtube.com/watch?v=SpZexLcIwSA
Oppo F9 Pro स्मार्टफोन के फीचर
Oppo F9 Pro के बारे में कई बाते सामने आई है। स्मार्टफोन सनराइज़ गोल्ड, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल कलर में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, सनराइज़ रेड और ट्वाइलाइट ब्लू वेरिएंट टेक्सचर्ड ग्रेडिएंट डिज़ाइन में तैयार किया गया है। लॉन्च हुए टीज़र में फोन के लुक को भी दिखाया गया जिसमे स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर हॉरीज़ॉन्टल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसी के साथ फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
तो इसलिए Xiaomi Mi A2 का हो रहा था बेसब्री से इंतजार
Essential Phone की तरह इस फोन में भी फ्रंट पैनल पर नॉच दिया गया है। डिस्प्ले के निचले हिस्से पर बेज़ल और साथ ही फोन में स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक निचले हिस्से पर दिया गया है। नए स्मार्टफोन के लेटेस्ट टीज़र में VOOC Flash Charge फास्ट चार्जिंग फीचर के बारे में बताया गया है। इसकी मदद से मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का टॉक टाइम मिलेगा। Oppo F9 Pro में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन होगी।
Engagement को लेकर Priyanka Chopra ने तोड़ी चुप्पी, कह दिया ये सब