महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एसयूवी थार का टॉय वर्जन लांच किया। इसकी कीमत 17,900 रुपए है। यह हूबहू असल गाड़ी जैसा है। कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि जीप की कीमत 1960 में सिर्फ 12,421 रुपए थी। अब कंपनी का टॉय वर्जन भी इससे महंगा है।
फीचर्स
टॉय वर्जन की खूबियों में सीट बेल्ट, ब्रेक और एक्सीलरेटर पैन, फ्रंट-बैक गियर शामिल है। जानकारी के मुताबिक रिमोट कंट्रोल से अभिभावक इस गाड़ी को नियंत्रित कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 4 किमी/घंटा है। इसे पूरा चार्ज करने पर 1 से डेढ़ घंटे तक गाड़ी चल सकती है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय बाजार में गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों ने भी पिछले कुछ समय में यह प्रयोग शुरू किया है। इससे पहले विदेशों में ऐसा होता रहा है। हालांकि ऐसा कम ही होता है कि कोई गाड़ी अपने किसी मॉडल का टॉय वर्जन भी निकाले। कई गाड़ियों के टॉय वर्जन बहुत महंगे भी होते हैं।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।