दिल्ली से आने-जाने के लिए रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम नेटवर्क जिसे RepidX के नाम से भी जाना जाता है इसके पहले हिस्से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा और इस महीने की शुरुआत में इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही NCR के दूसरे रैपिडेक्स Semi-High-Speed रेल नेटवर्क पर प्री कंस्ट्रक्शन का काम भी शुरू हो चुका है।
दूसरी RRTS लाइन-
RRTS की दूसरी लाइन Delhi-Gurugram-SNB-Alwar लाइन होगी, इस कॉरिडोर का पहला हिस्सा Delhi से SNB गुरुग्राम होते हुए जाएगा। इसे राज्य सरकारों द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अभी इसे मंजूरी नही मिली है। जैसे ही इसे केंद्र सरकार से मंज़ूरी मिल जाएगी, इसका निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
गौर फरमाएं- पहलवानों के समर्थन में किसानों का दिल्ली कूच, टीकरी बॉर्डर पर टकराव के बीच पीछे नहीं हटे किसान
पहले चरण में 16 स्टेशन-
Delhi-Gurugram-SNB कॉरिडोर के पहले चरण में 16 स्टेशन शामिल होंगे, जो 107 मिनट में 107 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इसके 5 स्टेशन अंडर ग्राउंड होंगे और बाकी के सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे। दिल्ली में इस लाइन से शुरू होने वाले स्टेशनों की लिस्ट में सराय काले खां- मुनिरका- उद्योग विहार- सेक्टर 7- राजीव चौक- खेड़की दौला- मानेसर- पंचगांव- बिलासपुर चौक- धारूहेड़ा- एमबीआर- रेवाड़ी- बावल- एसएनबी आदि स्टेशन शामिल होंगे।
यहां भी गौर फरमाएं- पुलिस ने 7 महिला पहलवानों के लिए बयान, इन तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज