Casio CRW-001-1JR Ring: हाल ही में डिजिटल वॉच बनाने वाली जापानी कंपनी Casio ने एक रिंग लॉन्च की है। जिसमें एक घड़ी फिट की गई है। इसमें एक छोटा सा डिस्प्ले और क्लासिक डिजाइन दिया गया है। इसका नाम CRW-001-1JR है। यह रिंग क्लासिक स्टाइल में टाइम दिखाती है। Casio ने अपनी डिजिटल वॉच को मार्केट में 50वीं एनिवर्सरी पर लॉन्च किया है और यह जापान में उपलब्ध होगी। Casio के इस रिंग में छोटा सा डिस्प्ले होने की वजह से इसमें 7 सेगमेंट एलसीडी स्क्रीन है।
तीन फंक्शनल बटंस (Casio CRW-001-1JR Ring)-
इसमें यूजर्स को घंटे, मिनट और सेकंड का समय दिखाई देगा। यह स्मार्ट रिंग की तरह नहीं है, जिससे हार्ट रेट और हेल्थ ट्रेकिंग जैसे फीचर्स होते हैं। सैमसंग ने हाल ही में एक स्मार्ट रिंग को लॉन्च किया था। Casio की इस रिंग में यूजर्स को तीन फंक्शनल बटंस देखने को मिलते हैं। यह यूज़र को डेट और टाइम बदलने की सुविधा देती है। इसमें स्टॉपवॉच का भी फीचर दिया गया है। Casio की इस रिंग वॉच में यूजर्स को लाइट और अलार्म की भी सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें- iPhone में करना चाहते हैं कॉल रिकॉर्डिंग? यहां जानें तरीका
सिंगल बैटरी (Casio CRW-001-1JR Ring)-
इसमें पावर के लिए सिंगल बैटरी दी गई है, इसको लेकर कंपनी ने यह दावा किया है, कि यह 2 साल तक आसानी से चलेगी और बैटरी के खराब होने के बाद उसे आसानी से रिप्लेस भी किया जा सकेगा। असल में यह एक रिक्रिएट डिजाइन है। जिसमें एक बड़ी वॉच को एक छोटे से डिजाइन में शामिल किया गया है। यह पूरा एक सिंगल पीस रिंग है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जाएंगे दिल्ली से अमेरिका, जानें क्या एलन मस्क का प्लान? जो सच होने..
