शनिवार की सुबह बिहार की राजनीति को एक बड़ा झटका लगा जब खबर आई RJD Leader Kaushal Kishore Yadav Died in Road Accident यानी राजद के नेता कुछ कौशल किशोर यादव की मौत एक रोड एक्सीडेंट में हो गई। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पंचायत जिला अध्यक्ष किशोर यादव का सड़क हादसे में ही निधन हो गया यह दुखद हादसा फतवा थाना क्षेत्र के पास नोटल पेट्रोल पंप के पास हुई है जहां से पार्टी अधिवेशन में शामिल होने के लिए पटना की तरफ जा रहे थे।
हादसा काफी भीषण, मौके पर हुई मौत
बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना भीषण था कि हादसे में मौके पर ही किशोर यादव की मौत हो गई, बोलेरो जिसमें किशोर यादव सवार थे वह एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टकराने का कारण बोलेरो चालक की नींद में झपकी आने का बताया जा रहा है घटना में यादव जी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग जो उनके साथ थे वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में उनके पुत्र बंटी यादव, राकेश कुमार, विमल मालाकार और भगन यादव शामिल है सभी घायलों को फतुहा के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की खबर से tejaswi Yadav घायलों से मिलने पहुंचे।
जैसे ही इस दुर्घटना की खबर रजत नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मिली तो उन्होंने तुरंत अधिवेशन को छोड़ पटना हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और अस्पताल में अच्छे से इलाज होने का जायजा लिया तेजस्वी यादव ने इस घटना को पार्टी के लिए एक बड़ा नुकसान बताया है।
वही कटिहार के सांसद और कांग्रेस नेता तारीख अनवर ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए कहा की किशोर यादव एक जमीनी नेता थे जो जन सेवा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित थे। कौशल किशोर यादव न सिर्फ राजद के लिए बल्कि पूरे कटिहार के लिए राजनीतिक मजबूती के रूप में प्रमुख चेहरा थे उनके निधन से हमारी स्थानीय पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है।
RJD Leader Kaushal Kishore Yadav Died in Road Accident से सड़क व्यवस्था पर सवाल
हालांकि इस प्रकार की दुर्घटना होने से एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के खिलाफ सवाल उठता है कि क्या लंबे सफर में वाहन चालकों के सतर्कता की जरूरत नहीं है?
इसे भी पढ़ें : क्या हिंदू मंदिरों में गैर-हिंदूओं को भी मिलेगी एंट्री? इस राज्य में मठ प्रमुख ने एक अभियान..