प्रेस की आज़ादी पर खतरे का दावा एलन_मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी X (पूर्व ट्विटर) ने भारत सरकार पर प्रेस सेंसरशिप का गंभीर आरोप लगाया है। कंपनी ने…
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।