बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में ताबड़तोड़ कमाई की है फिल्म ने अब तक चीन में 500 करोड़ कमाई की है। जायरा वसीम की ये फिल्म चीनी सिनेमा की कई फिल्मों को पीछे छोड़ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है, लेकिन इसके बाद भी यह फिल्म ‘दंगल’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।
बता दें कि सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर 13वें दिन 3.17 मिलियन डॉलर यानि 20 करोड़ 16 लाख रूपए की कमाई की। फिल्म का चीन में अब कुल कलेक्शन 76.09 मिलियन डॉलर यानि 484 करोड़ 12 लाख रूपए हो गया है। आमिर खान की ही फिल्म दंगल ने चीन में रिलीज़ के 13 दिनों में 87.86 मिलियन डॉलर यानि 558 करोड़ 81 लाख रूपए का कलेक्शन किया था।
बता दें कि दंगल ने13वें दिन भी 4.20 मिलियन डॉलर यानि 26 करोड़ 90 लाख रूपए का बिज़नेस किया था। यानि सीक्रेट सुपरस्टार दंगल से पीछे हो गई है। हालांकि, सीक्रेट सुपरस्टार एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने गायिकी के हुनर को दुनिया के सामने लाना चाहती है, लेकिन उसके पिता समाज के डर से उसे ऐसा करने से रोकते हैं।
इसके बाद वो इंटरनेट पर वीडियो डाल कर फेमस हो जाती है। इस कारण ये फिल्म चीन वालों के दिल को छू गई पर दूसरे हफ़्ते में आ कर अब कारोबार थोड़ा मंद होता दिखाई दे रहा है।