दुनिया में ऐसी कई जगह है जो डरावनी होने के साथ-साथ बेहद ही खतरनाक और मशहूर भी है। ये जगहें जितनी मशहूर है उतनी ही डरावनी इसलिए जो लोग यहां पर जाते हैं, वह अपने अनुभवों को साझा करते हैं। जिन्हें सुनकर कई लोगों की रूह कांप जाती हैं, तो कई लोग यहां पर कभी नहीं जाना चाहते। चलिए जानते हैं ये कौन सी जगह है जिन्हें दुनिया की टॉप Haunted जगह में शामिल किया जाता है।
कनाडा का द बांफ स्प्रिंग होटल-
कनाडा का मशहूर द बांफ स्प्रिंग होटल जितना मशहूर है उतना ही खतरनाक है। कनाडा के इस होटल को लेकर कई भूतिया 21 किस्से और रहस्यमई घटनाओं प्रचलित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 873 कमरे वाले इस होटल में एक पूरे परिवार की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही यहां पर कई भूतिया गतिविधियां होती है। यहां की भूतिया किस्सें जितने मशहूर हैं, उतना ही यह होटल देखना में खूबसूरत है।
पोलैंड का क्रुक्ड फॉरेस्ट-
क्रुक्ड़ फॉरेस्ट लगभग 90 डिग्री झुका हुआ है जिसके चलते यहां की लकड़ियां असामान्य दिखती हैं। जिसकी वजह से यह जंगल हमेशा भूतिया चर्चाओं में रहता है कई लोग इस जंगल को भूतिया जंगल भी कहते हैं।
यह भी पढ़ें- Cancer Treatment: 7 मिनट में हो पाएगा कैंसर का इलाज, जानें यहां
कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग-
विदेश में ही नहीं बल्कि भारत की कुछ जगह भी टॉप हॉन्टेड जगह में आती हैं। इनमें सबसे पहले है कोलकाता स्थित राइटर्स बिल्डिंग है। इस पुरानी बिल्डिंग में प्रशासनिक कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन शाम होने के बाद इस बिल्डिंग में कोई नहीं रुकता। इसके साथ ही इस बिल्डिंग के कई कमरे आज तक खाली पड़े हैं, जिसके चलते यह बिल्डिंग अपने भूतिया किस्सों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बना रहता है।
भानगढ़ का किला-
भारत के राजस्थान में स्थित भानगढ़ का किला घूमने फिरने के लिए जितना मशहूर है, उतना ही अपने भूतिया किस्सों को लेकर भी मशहूर है। भानगढ़ के किले को लेकर ऐसा कहा जाता है कि रात होने से पहले इस जगह से सभी चले जाते हैं, क्योंकि रात के समय यहां पायल के घुंघरू की आवाज सुनाई देती हैं। भानगढ़ का किले अपनी भूतिया किस्सों और कहानियां को लेकर काफी चर्चाओं में रहता है।
यह भी पढ़ें- रहस्य और खज़ाने से भरा है दुनिया का ये मंदिर, यहां जानें