अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में अप्रतियाशित जीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डॉनल्ड ट्रंप ने अपने कई चुनावी वादों पर अभी से यू टर्न लेने के संकेत दिए हैं। इनमें हिलरी क्लिंटन को जेल भेजने और जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वॉर्मिंग का मुद्दा भी शामिल है। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने इसे लेकर काफी सख्त रुख अपनाया था। उनका कहना था कि ग्लोबल वॉर्मिंग महज अमेरिका के उत्पादन क्षेत्र पर प्रभाव डालकर उसे बाजार से बाहर करने की साजिश है। साथ ही, ट्रंप ने हिरासत में लिए गए लोगों पर अत्याचार करने और अफनी डेमोक्रैटिक प्रतिद्वंदी हिलरी क्लिंटन को जेल भेजने का भी वादा किया था। ट्रंप के इस वादे की गंभीरता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह मुद्दा पूरे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के सबसे मुख्य हाइलाइट्स में से एक था।
मंगलवार को ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ के पत्रकारों और संपादकों के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने अपने इन वादों पर यू-टर्न लेने के कई संकेत दिए। हिलरी पर अभियोग चलाने की बात से इस तरह पीछे हटना काफी अहम माना जा रहा है। यह वादा उनके पूरे चुनावी अभियान के सबसे बड़े मुद्दों में से एक था। क्लिंटन जब सेक्रटरी ऑफ स्टेट थीं, उस दौरान निजी ईमेल सर्वर इस्तेमाल करने के इस मामले ने अमेरिकी चुनाव के दौरान काफी तूल पकड़ा। हिलरी खुद भी मानती हैं कि उनके चुनाव हारने के पीछे सबसे बड़ी भूमिका इसी मुद्दे ने निभाई।