नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद किसानों को आ रही पैसे की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने बडा फैसला किया है। सरकार किसानों को 21 हजार करोड़ रुपए देगी। किसानों को ये रकम नाबार्ड के जरिए दी जाएगी। जिसके जरिए सहकारी बैंकों तक पैसा आएगा।
सरकार किसानों को फसल के लिए लोन मुहैया भी कराएगी। फसल लोन के लिए बैंको की लिस्ट तैयार कर ली गई है। देखने में आ रहा था कि नोटबंदी के बाद सहकारी बैंकों के पास पैसे की कमी हो गई थी। किसानों के पास फसल की बुआई और खाघ लाने तक के पैसे नहीं रहे थे। अब देखना ये होगा सरकार के इस बडे फैसले के बाद किसानों की हालत में कितना सुधार आता है।
इसके अलावा सरकार ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कार्ड RuPay का स्विचिंग चार्ज खत्म कर दिया है और पेटीएम जैसे ई-वॉलेट में की लिमिट दोगुनी कर दी गई है। अब इसमें 10 हजार रुपए की जगह 20 हजार रुपए तक जमा कर सकेंगे। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) एप्प में कुछ नए फीचर भी शामिल करेगी। पहले इसमें पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता था, लेकिन अब पैसा मंगाया भी जा सकता है। इसके अलावा 31 दिसंबर तक डेबिट कार्ड और कोई भी डिजिटल फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा।