यूट्यूब पर प्रैंक वीडियो बनाकर डालने वाले क्रेज्री सुमित ने कुछ महीनों पहले अपनी मां का भी प्रैंक वीडियो बनाया था। इसको भी उसने यूट्यूब पर डाला था। अब तक इस वीडियो को सात लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। पुलिस ने शनिवार को भी इस पूरे प्रकरण को लेकर सुमित और उसके दोस्त सत्यजीत से पूछताछ की। बाद में दोनों को छोड दिया गया। पुलिस के अनुसार लड़कियों के बयान के बाद ही इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी।
[mom_video type=”youtube” id=”WN0eTY8jfFA”]