History Sheeter: हाल ही में एक हिस्ट्री शीटर सुर्खियों में बना है। यह हिस्ट्री शीटर मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है। लेकिन इसके सुर्खियों में रहने की वजह आपराधिक गतिविधियां नहीं है। बल्कि यह हिस्ट्री शीटर अपनी मां के एक अनोखी चप्पल देने कि वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। इस हिस्ट्री शीटर ने अपनी मां के प्रति अपने व्यवहार से लोगों का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट किया है। इस हिस्ट्री शीटर कानाम रौनक गुर्जर है जिसने अपनी मां को अनोखा उपहार दिया है। उसने अपनी खाल से तैयार की गई चप्पल अपनी मां को भेट की है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अनोखी चप्पल-
यह घटना कथित तौर पर उज्जैन के सांदीपनी नगर के अखाड़ा मैदान में 7 दिवसीय भागवत कथा के दौरान हुई है। सोशल मीडिया पर चल रही बातों के मुताबिक गुर्जर को पुलिस ने पैर में गोली मारी थी। जिसके बाद उसने अपनी जांघ से खाल को हटाने के लिए सर्जरी कराई थी। फिर इस खाल को उसने एक मोची को दे दी। उस मौची ने उसकी खाल का इस्तेमाल करके इसे एक अनोखी चप्पल में बदल दिया।
View this post on Instagram
रामायण से ली प्रेरणा-
एक इंटरव्यू के दौरान गुर्जर ने अपनी प्रेरणा के बारे में बताते हुए कहा कि “मैं नियमित रूप से रामायण का पाठ कर रहा हूं और मैं भगवान राम के चरित्र की गहराई से प्रभावित हूं”, भगवान राम ने स्वयं कहा था कि अपनी त्वचा से चप्पल बनाना भी किसी मां के लिए पर्याप्त नहीं है, तो यह विचार मेरे मन में आया और मैं अपनी त्वचा से चप्पल बनवाकर अपनी मां को उपहार देने का फैसला किया।
माता-पिता के चरणों में स्वर्ग-
गुर्जर ने आगे कहा कि मैं समाज को बताना चाहता हूं की माता-पिता के चरणों में स्वर्ग है। पिता स्वर्ग की सीढ़ी है तो माता आपको वहां तक पहुंचाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, जितेंद्र महाराज के नेतृत्व में भागवत कथा के दौरान गुर्जर ने अपनी मां के पैरों में अनोखी चप्पल पहनाई गुर्जर के निस्वार्थ कार्य से उसकी मां बहुत प्रभावित हुई है और उनकी आंखों से आंसू नहीं रख रहे।
ये भी पढ़ें- ट्रेन को धक्का मारकर स्टेशन तक ले जाने का वीडियो वायरल, यहां देखें
रौनक की मां ने कहा-
उनकी मां ने कहा कि मैं रौनक जैसा बेटा पाकर खुद को भाग्यशाली मानती हुँ। भगवान इसे कभी कठिनाइयों से दूर रखें और उसे दुखी से रहित जीवन का आशीर्वाद दे। रामायण के पाठ ने एक अपराधी के जीवन को नई दिसा दिखाई है। इस हिस्ट्री शीटर ने ना सिर्फ रामायण को पढ़ा बल्कि उसे समझा भी। रामायम को महत्व को समझकर उसने इसे अपने जीवन में अपनाया भी।
ये भी पढ़ें- Viral Video: हेलमेट पहनकर शख्स चला रहा ऑटो रिक्शा, इसके पीछे की वजह है चालान?