Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिक्शा चालक रिक्शा में हेलमेट लगाकर सवारी करते हुए नजर आ रहा है। इसे देखकर सबके मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार चालक ऑटो रिक्शा को हेलमेट पहन कर क्यों चला रहा है। इसका जवाब है विदाउट हेलमेट का चालान ना हो जाए। ऑटो में हेलमेट लगाकर चलने वाले चालक का नाम बलराम है और बलराम अशोक हॉस्पिटल खंदारी के रहने वाले हैं।
ऑटो का हजार रुपए का चालान-
शुक्रवार तकरीबन 11:00 बजे बलराम के ऑटो का हजार रुपए का चालान काट दिया गया। वह भी बिना हेलमेट के बाइक चलाने का कहीं दोबारा चलाना ना कट जाए। एक ऑटो चालक रिक्शा में हेलमेट पहन कर सांवरिया ढ़ो रहा है। जानकारी के मुताबिक, ऑटो चालक का नाम बलराम है। शुक्रवार को तकरीबन 11:00 बजे बलराम सवारी लेकर थे। टेडी बगिया पर उसने अपने ऑटो को खड़ा किया और फिर वह चालक फूलों की माला खरीदने लगा।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर-
इतने में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बाहर से ऑटो पकड़ लिया और हजार रुपए का चालान काट दियाय़ उसे वक्त बलराम वहां से चला गया। लेकिन जब उसने मोबाइल पर एक ऐप के माध्यम से अपना ऑटो नंबर डालकर चालान चेक किया, तो उसमें हजार रुपए का चालान दिख रहा था। वह भी बिना हेलमेट के बाइक चलाने का।
ये भी पढ़ें- रामलीला में माता सीता को धूम्रपान करते दिखाने पर प्रोफेसर समेत 5 छात्र गिरफ्तार, जानें मामला
ऑटो का नंबर-
दोबारा चलना हो जाए इसके चलते बलराम ने हेलमेट लगाकर ऑटो रिक्शा चलाना शुरु कर दिया। जब उसे पता चला और वह दोबारा उसे ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पास गए, जिसने चालान काटा था। उसे जब यह चालान दिखाया तो उसने कहा कि अब तो चालान कट गया है। पुलिस लाइन में भरकर जाकर भर दीजिए। हालांकि शाम को दूसरे ऐप पर ऑटो का नंबर डालकर चालान चेक किया गया। जब तक चालान हटा दिया गया था। बलराम के पास अभी भी उस चालान के स्क्रीनशॉट मौजूद है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: बाराबंकी के लॉ कॉलेज में खुलेआम नकल का वीडियो वायरल, गाइड और चिट्स की..