गार्डन सिटी के नाम से जाना जाने वाला नाईजीरियाई शहर पोर्ट हारकोर्ट अब दुनिया के सबसे प्रदुषित शहरो में शुमार हो चुका है। हर तरफ बस कालिख की चादर है। जिंदगी मानो नरक से भी बदतर हो चली है। इसी कारण सरकार को प्रदूषण के आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी।
पोर्ट हारकोर्ट शहर नवंबर 2016 से ही कालिख की चादर ओढ़े हुए है।सरकार ने शहर में प्रदूषण के आपातकाल की घोषणा कर दी है। इसके अलावा कुछ कारखानों को बंद कर दिया गया है। हालांकि प्रदुषण के असल कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन कुछ लोग इसके लिए अवैध रिफ़ाइनरियों और टायरों को जलाए जाने को प्रदुषण का ज़िम्मेदार मान रहे हैं।
अगर आप यहां किसी खुली जगह पर अपने हाथ को रगड़ेंगे तो आपके हाथ काले पड जाएंगे। इस समस्या को देखते हुए लोगों को अब अपने स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस समस्या के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हैशटैग #StopTheSoot का इस्तेमाल कर रहे हैं।
[fbvideo link=” https://www.facebook.com/TheRealOraye/videos/883053441797595/” width=”800″ height=”500″ onlyvideo=”1″]
इस सबके बाद भी शहर में जनजीवन जितना संभव हो, उतना सामान्य बनाने की कोशिश चल रही है। कालिख की चादर ओढे इस शहर में लोगो ख़रीद-फ़रोख़्त के लिए बाज़ार जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने स्कूल आना-जाना भी बंद नहीं किया है। बच्चे मुंह ढंकर स्कूल आ-जा रहे हैं। रोजी-रोटी के लिए रेहड़ी-पटरी वाले और मोची भी सड़क पर निकल पड़ते हैं।