हरियाणा में महिला सुरक्षा के नाम पर शुरु किए गए ऑपरेशन दुर्गा पहले दिन ही फेल होता दिखा। यूपी के एंटी रोमियो दल की तर्ज पर चलाए गए ऑपरेशन दुर्गा के तहत पुलिस ने सोमवार को सेक्टर 12 के टाउन में बैठे युवक युवतीयों को उठाकर उनके घर भेजा और दोबारा न मिलने की नसीहत भी दी।
हरियाणा के नए डीजीपी बीएस संधू ने पूरे हरियाणा में ऑपरेशन दुर्गा चलाने का आदेश दिया है। जिसमें पुलिस स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड के आसपास सादी वर्दी में तैनात की जानी है। ऑपरेशन दुर्गा का मुख्य मकसद मनचलों पर शिकजां कसना है ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें। मगर फरीदाबाद पुलिस ने इसके अलग ही मायने निकालते हुए पार्क में आपसी सहमती से बैठे युवक युवतियों को उठाकर अलग अलग रास्तों से उन्हें उनके घर भेज दिया और दोबारा साथ दिखने पर सख्त कार्यवाही करने का डर भी दिखाया। एसीपी पूजा डाबला ने बताया कि आज ऑपरेशन का पहला दिन था इसलिए युवक युवतियों को समझा कर उनके घर भेज दिया गया है। आगे इसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी ने पुलिस को महिलाओं के साथ होने वाली छेडछाड को कम करने के लिए और मनचलों को पकडने के लिए ऑपरेशन दुर्गा की शुरुआत की थी मगर फरीदाबाद पुलिस ने पार्कों में जा लोगों की निजी जिंदगी में दखलांदाजी करने को ही ऑपरेशन दुर्गा समझा। पुलिस ने न तो किसी स्कूल और न ही किसी कॉलेज के बहार मनचलों के पकडने के लिए टीमों की तैनात की है। यूपी में एंटी रोमियों दल के नाम पर इस तरह के मामले सामने आने पर योगी आदित्यनाथ को आपसी सहमती से बैठे युवक युवतीयों को तंग न करने का बयान जारी करना पडा था और ऐसा करने वाले कुछ पुलिसकर्मीयों को सस्पेंड भी करना पडा था।
https://www.youtube.com/watch?v=kEzWvlZ6z1U