हरियाणा आबकारी एवं कराधान कर्मचारी वैलफेयर एसोसिएशन की एक आम मीटिंग 4 मई को सेक्टर-12 स्थित कार्यलय में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से फरीदाबाद जिला कार्यकारणी का चुनाव करवाया गया, जिसमें सर्वसम्मति से भारत सिंह नेगी को जिला प्रधान बनाया गया। इसके अलावा बजरंग जागंडा को चेयरमैन, राजेश कांगरा को वरिष्ठ उप प्रधान, श्रीमती इन्द्रा शर्मा एवं नितिन तंवर को उप प्रधान, कुलदीप स्टेनो को सचिव, निरंजन को संयुक्त सचिव, राज कुमार अत्रि को उप सचिव, कैलाश कोशिक को मुख्य सगठन सचिव सुरेंदर ठाकुर को उप संगठन सचिव, संजय कुमार प्रेस सचिव, राम प्रसाद को सहायक प्रेस सचिव उमराव सिंह स्टेनो, जाकिर खान कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार और गजेंदर सिंह को (एडिटर) सतनाम कम्बोज, निरंजन सिंह, रणवीर सिंह मुख्य सलाहाकर बनाया गया है।
मीटिंग में यह प्रस्ताव पास किया गया की कर निरिक्षक संघ का भी कर्मचारी संघ में विलय कर दिया जाए ताकि संगठन को मजबूती मिल सके, प्रदेश संगठन करता वेदपाल सिंह ने सभी निरिक्षको से अपील की वे सभी संघ की सदस्यता ले और मिल कर कम करे | इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्री कुलदीप शर्मा, चेयरमैन वीरेंदर सिंह गोड प्रदेश महासचिव दयानंद पांचा, बजरंग जागदा, सतनाम कम्बोज अदि ने भी अपने विचार रखें।
[the_ad id=”3547″]