Haryana: शनिवार की शाम को हरियाणा के रेवाड़ी में एक बॉयलर फटने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों को घायल हो चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह सभी लोग एक कारखाने में से कर्मचारी थे। सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र यादव के अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है और कहा जा रहा है यह घटना शहर के धारूहेड़ा इलाके में हुई है। यादव का कहना है कि अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है और कारखाने में एंबुलेंस भेज दी गई है।
हालत गंभीर-
करीब 40 लोग घायल हुए हैं और एक की हालत गंभीर है। जिसे रोहतक रेफर कर दिया गया है। द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा लाइफ लोंग फैक्ट्री में भारत करीब शाम 7:00 बजे हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईएमएस रोहतक के निदेशक डॉक्टर का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर से डॉक्टर को सतर्क कर दिया गया है।
जरूरी इंतजाम-
साथ ही मौजूदा स्थिति को देखते हुए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। दमकल गाड़ियों और एंबुलेंस को फैक्ट्री के लिए भेजा गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। वहीं हरियाणा के हिसार जिले के उप मंडल बरवाला की अनाज मंडी में एक मजदूर ने शनिवार को पंखे से लेटर आत्महत्या कर ली थी।
ये भी पढ़ें- Faridabad रेलवे स्टेशन पर शुरु हुई ‘One Station One Product Scheme’, जाने कैसे कर सकते हैं स्टॉल के लिए आवेदन
नरेंद्र बरवाला-
मृतक की पहचान गांव छान के नरेंद्र बरवाला के रूप में की गई थी। जिसकी उम्र 50 साल बताइए जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदी है। दुकान मालिक ने उसे वहीं रहने के लिए जगह दी हुई थी। मजदूर दुकान मालिक का सबसे भरोसेमंद मजदूर था, पुलिस में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- Haryana के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा, कौन होगा सीएम पद के लिए नया चेहरा?