उत्तर प्रदेश के शामली से सोमवार को यूपी पुलिस के दो रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों का वीडियो सामने आया है। जहां दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान हाइवे से गुजरने वाले ट्रकों से वसूली करते नजर आ रहे हैं। मामला सामने आने के बाद एसपी ने दोनों पुलिसकर्मी को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
मामला झिंझाना इलाके के ऊन चौकी का है। जहां दिनदहाड़े ये पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से पैसा उगाही करते दिख रहे हैं। इसी दौरान एक ट्रक चालक ने रिश्वत लेते इन दोनों पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया। दोनों पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से ओवरलोडिंग और रजिस्ट्रेशन पेपर चेक करने के नाम पर धमका कर अवैध वसूली कर रहे थे।
बता दें कि एक तरफ जहां योगी सरकार यूपी की कानून-व्यवस्था को पटरी में लाने का प्रयास कर रही है। तो वहीं ये पुलिसकर्मी नियम-कानून को ताक पर रखकर सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने इस मामले की जांच सीओ को सौंप दी है।
https://www.youtube.com/watch?v=ept2xrGXi8g