टीम इंडिया और टी 20 में हैदराबाद के धमाकेदार बल्लेबाज युवराज सिंह के बाद अफगान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने भी अपनी खेल भावना से सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
दरअसल, टी 20 के 48वें मैच में मुंबई की पारी के 8वें ओवर में हार्दिक पांड्या के जूते का फीता खुल गया। पांड्या ने नबी से कहा कि उनके जूते का फीता खुल रहा है। क्या वो इसे बांध देंगे? नबी ने कहा- हां … और इतना कहकर वो हार्दिक के जूते का फीता बांधने लगे।
ये वाक्या कैमरे में कैद हो गया और अफगान खिलाड़ी की खेल भावना को देखकर सभी तालियां बजाने लगे। नबी ने जब फीता बांध लिया तो हार्दिक ने हाथ मिलाकर उन्हें शुक्रिया कहा। इससे पहले युवराज सिंह ने भी टी 20 के एक मैच में विरोधी टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत के जूतों के फीते बांधे कर खेल भावना की मिसाल खड़ी की थी।
https://www.youtube.com/watch?v=iSgdfeTVqyY